हाल ही में Elon Musk ने Tweet करके यह कहा है कि 2027 तक उनकी कंपनी Neuralink Tinnitus को जड़ से मिटा देगी।
Tinnitus कान से जुड़ा एक बीमारी है। इसमें मरीज़ को कान बजने जैसे महसूस होता है। उसे कान में गूँज सुनाई देती है।
इसका इलाज़ Neuralink यानी दिमाग में Computer Chips डाल करके किया जायेगा। Elon Musk की Company "Neuralink" इसमें 2016 से काम कर रहा है।
Neurological स्थितियां अक्सर दिमाग में क्षति या अन्य कमियों का Result होता हैं जो Neurons को ठीक से काम करने से रोकती हैं।
Elon Musk ने Neuralink कंपनी की स्थापना 2016 में किया था। Neuralink इंसानी दिमाग को मशीन से जोड़ता है। इंसान के दिमाग में एक Computer Chip डाला जाता है।