Best Upcoming Smartphones in 2020

Smartphones in 2020 (2020 में आने वाले स्मार्टफोन)

हेलो दोस्तों सबसे पहले आपको नए साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे Smartphones in 2020 के बारे।

बीते वर्ष 2019 की अगर बात करें तो स्मार्टफोन के मामले में मार्केट मैं बहुत ही चहल पहल रहा।अगर हम मार्केट को देखें तो हजारों Smartphones मार्केट में आए और चले गए, ऐसा कुछ ही Smartphones था जो लंबे समय तक मार्केट में  टिका रहा और लोगों के बीच  अपना वर्चस्व बरकरार रखा। हमें हर तरह के स्मार्टफोन देखने को मिले, सस्ते से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन और कंपनियों के बीच भी कंपटीशन बना रहा और इसका फायदा आम पब्लिक को मिला।

Realme, Oppo, Xiaomi, Vivo जैसे कंपनियों ने अच्छे features वाले Budget Smartphones लॉन्च किए, और उम्मीद करते हैं कि इस साल भी 2020 में यह कंपनियां इस चीज को ध्यान में रखेगी।

Smartphones in 2020

Top 5 Smartphones in 2020

One Plus

Smartphones in 2020 के हिसाब से यह २०२० का सबसे जायदा awaited mobile phone है।

इस मोबाइल कंपनी की खास बात यह है कि जब भी यह नया मोबाइल लॉन्च करती है लोगों को बहुत पसंद आता है और बहुत ही कम समय में यह कंपनी एक प्रीमियम भरोसेमंद ब्रांड कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी की एक और खास बात है कि यह अपने Users/Fans को अपने से जुड़ा रखने के लिए बहुत से Events Organize करती है और Feedback लेती है और Freebies/Gifts भी देती हैं।

हाल ही में One Plus ने Red Cable Club प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत One Plus Users को अतिरिक्त अवॉर्ड्स मिलेगा अगर वह इस प्रोग्राम को Join करते हैं तो। कुछ अवॉर्ड्स इस प्रकार हैं- OnePlus Bullets Wireless Earphones 2 में 50% का Discount, 50 GB free Cloud Storage, 100000 तक का गिफ्ट पैक जीतने का मौका, इत्यादि।

ज़रूर पढ़ें: Frapp APP: HOW STUDENTS EARN MONEY

Smartphones in 2020 वर्ष की बात करें तो यह कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी OnePlus 8, OnePlus 8 Lite और OnePlus Pro. इससे इसके यूजर्स को बहुत से Options मिलेंगे कि कौन सा मोबाइल फोन खरीदें।

Samsung

वर्ष 2019 Samsung के लिए भी अच्छा रहा अपने M (Samsung M30) और A (Samsung A50) Series Smartphones के जरिए इसने मार्केट में फिर से पकड़ बनाने की कोशिश की और इसमें कामयाब रहा।

इसको देखते हुए कंपनी ने जनवरी 2020 में Samsung A51, Samsung S10 Lite, Samsung Note 10 Lite जैसी स्मार्टफोन Launch  करने की सोच रही है। इसके बाद साल के बीच में उम्मीद है कि S11 भी Launch करेगी।

Samsung की तरफ से यह कुछ Smartphones in 2020 में Launch होने वाली है।

Xiaomi

एकमात्र ऐसी कंपनी है जो स्मार्टफोन की दुनिया को हिला के रख दिया है। स्मार्टफोन की दुनिया में रिवॉल्यूशन लाने की अगर बात करें तो मैं इसी कंपनी को श्रेय दूंगा। आज हर 100 आदमी में से 80 आदमी के पास Xiaomi स्मार्टफोन आपको मिल जाएगा ।

वर्ष 2020 में फिर से तहलका मचाने के लिए Xiaomi MI Note 10 के साथ मार्केट में आ रही है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है की इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है।

इसके अलावा Redmi 9, Redmi 9A जैसे कई और मोबाइल फोन लांच किए जाएंगे।

Oppo

उम्मीद की जा रही है कि Oppo Find X2 वर्ष के पहले क्वार्टर में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन में हमें एक बेहतर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 856 के साथ एक बड़ा Sensor Size बेहतर Focus के लिए देखने को मिलेगा।

Realme

इस कंपनी के बारे में बात करें तो यह यह कंपनी लगभग हर महीने एक नया स्मार्टफोन मार्केट में Launch कर ही देती है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2020 में यह Realme X50 Smartphone के साथ नए वर्ष 2020 में अपना कदम रखेगी। यह Smartphone 5G Support करने वाली कंपनी की पहली मोबाइल फोन होगी।

उम्मीद करता हूं दोस्तों की यह पोस्ट  ‘Smartphones in 2020’ आपको अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।

“धन्यवाद”

Leave a comment