Frapp App (Part time Job से लेकर Full time Job)
Note: Frapp App का नाम बदलकर अब Futwork हो गया है।
Futwork में अब आपको Tele-calling वाले home based काम करने परते हैं। इसके बारे में मैं जल्द ही एक नया पोस्ट लिखूंगा।
Futwork Website Link- Click Here
Students के लिए सुनहरा मौका, Part-Time और Full-Time पैसे कमा कर करें अपनी छोटी-मोटी ख्वाहिशें पूरा
हेलो दोस्तों, ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं से जुड़ी एक और पोस्ट मैं आपके लिए लेकर आया हूं। पूरा जानने के लिए इस Article को अच्छे से पढ़ें।
आज मैं एक और नए एप्लिकेशन के बारे में बात करूंगा जिसके मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
इस Application का नाम है फ्रैप् (Frapp App) जिसमें खासकर Students पार्ट टाइम जॉब से लेकर फुल टाइम जॉब कर सकते हैं, और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में दो तरह के काम उपलब्ध होते हैं-
- माइक्रो जॉब (Micro Jobs)- Missions
- इंटर्नशिप्स (Internships)
माइक्रो जॉब्स शॉर्ट समय के लिए होता है। माइक्रो जॉब्स को मिशन कहते हैं। इसमें आपको कुछ छोटे-मोटे Task Complete करना होता है और यह Task Complete करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट लगते हैं।

Task को Complete करने के पश्चात, Review होता है और Approve होने के बाद आपके Frapp App अकाउंट में तुरंत पैसे क्रेडिट हो जाते हैं।
उदाहरण के तौर पर कुछ Task इस प्रकार के हैं जैसे कि आपको किसी का Instagram Page फॉलो करना होता है या फिर किसी वीडियो को WhatsApp ग्रुप में शेयर करना होता है या Facebook Page को लाइक करना होता है।
इस तरह के कार्य को पूरा करने पर आपको 5, 10, 20, 25 यहां तक कि 50 रुपया तक भी मिल जाता है।
Top 5 Websites to Sell photos Online in Hindi
और जो इंटर्नशिप्स कार्य होते हैं वह Earn Online at Home भी होता है और Office Work वाला भी काम होता है, और इसमें पैसे भी ज्यादा होते हैं। यहां आपको हजार से 50000 तक रुपए मिलते हैं। Internship कार्य लंबे समय तक Projects के तरह होते हैं।
Is Frapp App Safe (क्या Frapp App सुरक्षित है)
अगर इसके Safety के बारे बात करें तो तो यह बिलकुल ही Safe है।
यह मैं इस लिए कह रहा हूँ, क्योंकि इसको मैंने खुद इस्तेमाल किया हुआ है। ये आपसे कुछ जाएदे Information मांगती भी नहीं है। Login/Signup करने के लिए सिर्फ Email-Id या फिर Facebook Account की ज़रूरत पड़ती है।
बाकी जानकारी देने का मतलब की आप Hire करने वाले को यह बताते हो कि आप एक सच्चा Freelancer हो।
Note: बस ध्यान रहे कि कोई Fake Hire करने वाले के चुंगल में न फसो। वह काम निकलवा लेगा और पैसे भी नहीं देगा
और जानकारी के लिए जैसे, मिशन कैसे Apply करें उस पर कैसे Work करें और Approve कैसे करवाएं, कितना समय लगता है, इसके लिए नीचे दिया गया वीडियो को जरूर देखें।
Note: एक चीज़ मैं आपको बता दूँ कि पैसे आपके Paytm Number पे Credit हो जाते हैं। इसके लिए आपको चिंता करने कि कोई ज़रूरत नहीं है। पैसे आपके अकॉउंट में कभी कभी देरी से आते हैं, लेकिन आते ज़रूर हैं।
Join Frapp to Participate in Mini-Internships and Tasks (भाग लेने के लिए Frapp से नीचे जुड़ें)
Complete Simple Tasks from top Brands to Earn Cash, Rewards and Certificates
निचे दिए गए लिंक पे जा के आप SIGN UP कर सकते हो। वहां आपका मोबाइल नंबर, नाम, Email Id, शहर पूछेगा। यह सभी Details भरने के बाद, आप उसके वेबसाइट पे जा के Tasks और Missions Complete कर सकते हो। आपको Frapp Futwork App Apk वहां मिल जायेगा या फिर आप Google Play Store में जा के Futwork App Download कर सकते हो।
दोस्तों, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Sharer करें, और निचे लिख कर के भी बताएं अगर कोई परेशानी हो रही हो तो।
“धन्यवाद”
nice post