SBI Rewardz Points
SBI Rewardz Kya Hai | SBI Rewardz Sign Up | SBI Rewardz login | SBI Rewardz Redeem
हेलो दोस्तों इस Post में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि SBI Rewardz क्या है, SBI Rewardz Sign Up process क्या है, SBI Rewardz Points को कैसे Redeem करें और कहां कहां करें, और तमाम नए अपडेट्स।
SBI Rewardz क्या है?
SBI Rewardz एक loyalty प्रोग्राम है जिसमें SBI अपने सभी ग्राहकों, जो ईमानदार हैं मतलब कि वैसे ग्राहक जो SBI के डेबिट कार्ड का ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसको SBI अपने तरफ से फ्री में कुछ पॉइंट्स प्रदान करती है, और ग्राहक इस SBI Rewardz Points को फ्री में कूपन, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज एवं और भी बहुत सारी चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
इस SBI Rewardz Points प्रोग्राम के लिए सभी ग्राहक जब SBI में अकाउंट खोलता है तो वह ऑटोमेटिकली इसका हकदार बन जाता है, उसको बस यह Activate करना होता है।
इसे भी पढ़ें: 5 Websites to Sell photos Online
SBI Rewardz Login or SBI Rewardz Sign Up
SBI Rewardz login करने से पहले आपको SBI Rewardz Sign Up करना पड़ेगा और उसके लिए आपके पास यह 2 Options हैं।
इसे एक्टिवेट (Activate) करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होता है-
1. पहला तो आप इसके वेबसाइट (www.rewardz.sbi) में जाकर एक्टिवेट करा सकते हैं।
2. दूसरा इसका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके एक्टिवेट करा सकते हैं।
ऊपर दिए गए गए हुए दोनों ऑप्शन में किसी एक में जाकर आपको वहां पर Sign Up पर क्लिक करना पड़ेगा।
उसके बाद आप चाहे तो अपना डेबिट कार्ड नंबर डालकर या फिर Customer ID (CIF) डाल कर के बाकी प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
- OTP को Verify करना होगा
- Username सेट करना होगा
- Password सेट करना होगा
SBI Rewardz Points कहाँ से Redeem करें
आप जब भी एसबीआई के Debit Card को ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल करोगे तो आपको अलग-अलग अमाउंट के अलग-अलग पॉइंट्स मिलेंगे, प्वाइंट्स को आप SBI Gift Cards के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें: Frapp App: How Students Earn Money
मेरी सलाह
मैं तो आपको यही सलाह दूंगा कि आप एसबीआई रिवार्ड्स के पॉइंट्स को अमेज़न गिफ्ट कार्ड में कन्वर्ट करें।
मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आप इसके कूपन कोड को Amazon Pay में Redeem कर सकते हैं। और आपको तो पता है कि Paytm और PhonePe की तरह Amazon Pay भी बहुत जगह इस्तेमाल होने लगा है।
Note: कभी कभी SBI Reward App सही से काम नहीं करता है, तो आप परेशान न हूँ।
अगर आपको अभी भी कोई परेशानी हो रही है या कुछ और भी जानना है तो कृपया नीचे कमेंट जरूर करें, आपकी पूरी सहायता की जाएगी।और यह पोस्ट अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी जानकारी दें।
“धन्यवाद”