Whatsapp Fingerprint Feature Kaise Enable Karein

WhatsApp Fingerprint Feature

मैं समझता हूँ कि आपको Fingerprint Feature के बारे पता होगा। यह Feature अब आपको WhatsApp में भी देखने को मिलेगा

आपको extra security provide करने के लिए WhatsApp ने Fingerprint Lock Feature अपने WhatsApp Users के लिए ले आया है।

Whatsapp Fingerprint Feature
WhatsApp Fingerprint Feature

इस Features के आने से अब ऐसे लोग जो चोरी छिपे आपके Chats को पढ़ते थे वो नहीं पढ़ पाएंगे।

इस Feature को अपने Android Mobile में Enable करने के लिए आपको WhatsAap का नया Version Download करना होगा या फिर WahtsApp Latest Version मे पुराना WhatsApp App को Update करना होगा।

Best Upcoming Smartphones in 2020

WhatsApp Fingerprint Feature कैसे इस्तेमाल करें

  1. सबसे पहले Settings में जाना है
  2. उसके बाद Account में जाना है
  3. Privacy में Click करना है
  4. Fingerprint में Click करना है (सबसे निचे मै होगा)
  5. Last में Enable बटन पे क्लिक करके On/Off करना है

एक बार इस WhatsApp Fingerprint feature को Enable करने के बाद आपको WhatsApp Open तभी होगा जब आप अपना Finger Scan करोगे।

एक ज़रूरी बात दूँ कि इस Feature को Enable करने के बाद भी आप WhatsApp Message या Call का reply बिना unlock किये हुए दे सकते हो। Message का reply सिर्फ तभी दे सकते हो जब आप तुरंत notification Bar से reply करोगे।

अच्छा दोस्तों एक और बात, आप Fingerprint Lock को Automatic Lock 30 seconds, 1 minute, और 30 minutes के देरी से भी setting करके कर सकते हो।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

WhatsApp apk File: Click Here

Download WhatsApp in PC

1 thought on “Whatsapp Fingerprint Feature Kaise Enable Karein”

Leave a comment