Motorola Frontier 5G Specifications
Motorola फिर से पहले की तरह Flagship Mobiles मार्केट में अपना दबदबा कायम करने आ रहा है।
कुछ Mobile Experts का तो यह मानना है कि यह One Plus, Samsung के महंगे समार्टफोन का मार्केट खा जयेगी।
एक्सपर्ट्स यह बात इसलिए भी कह रहे क्योंकि Mobile phone का दाम Specifications के हिसाब से उतना ज्यादा नहीं है, आपको क्या लगता है?
Specifications की बात करें तो Motorola Frontier में 32MP का Front और 194MP+50MP+12MP का Back कैमरा है
इसमें 128GB का Internal Storage और 8GB का RAM दिया गया है।
Processor की बात करूँ तो इसमें Qualcomm का Snapdragon Gen 1 है और हाँ यह 5G Supported है।
8. इसका Screen Size 6.7 inch है और 4500 mAh की Li-Polymer Battery है जो Quick Charging को भी Support करती है।
Motorola Frontier Price in India
अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में Motorola Frontier 5G का Price ₹39900 होगा जो कि एक अच्छा Competitive Price है।