Coindcx App Review
हेल्लो दोस्त, सबसे पहले तो आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में।उम्मीद करता हूँ आप अच्छे होगे।
क्या आपको Coindcx App के बारे जानकारी चाहिए? अगर हाँ! तो आपने सही Link पे Click किया है।
अगर आपको CoinDCX App के बारे में सही और पूरी जानकारी चाहिए तो आप अंत तक Post को पढ़ें। मैं इस Post में CoinDCX App Review करूँगा। मैं आपको बताऊँगा कि Coindcx App Kya hai, Coindcx App का इस्तेमाल कैसे करें, coindcx App में Account कैसे open करें (Coindcx Sign Up), Coindcx में Cryptocurrency कैसे Buy/Sell करें, Coindcx App की कमियाँ-अच्छाइयाँ, Coindcx Money Deposit, Coindcx Money Withdrawal Process और काफ़ी बहुत कुछ।
CoinDCX App Kya Hai
CoinDCX एक भारतीय Financial Services प्रदान करने वाली company है।इसका Headquarter मुंबई, महाराष्ट्र में स्थिथ है।
Coindcx App एक भारतीय Crypto Exchange Wallet है। Coindcx App के माध्यम से आप Crypto में Trading कर सकते हो। Coindcx App एक platform है जहां आप हज़ारों Crypto Coins जैसे Bitcoin, Ethereum, Dogecoin, Shiba Inu, Meta Coins, DeFi Coins इत्यादि को Buy और Sell कर सकते हो।
Coindcx App में आप Future Trading और Margin Trading कर सकते हो। इसके साथ-साथ आप Crypto Lending यानी किसी को क्रिप्टो उधार देके Interest कामना भी कर सकते हो।
और आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो Coindcx बिलकुल एक वैसा ही App है जैसा Share मार्केट में Shares को ख़रीदने और बेचने के लिए Mobile Apps, Groww, Zerodha इत्यादि होते हैं।
Coindcx App के माध्यम से Crypto Trading के लिए आपको Coindcx में Account बनाना होगा। Coindcx में Account बनाने के लिए आपको इसके website या CoinDCX या CoinDCX Pro ऐप के मदद से Sign Up करना होगा।
Note: CoinDCX में आप सिर्फ़ Trading ही नहीं बल्कि Cryptocurrency और Blockchain से जुड़ी ज्ञान भी प्राप्त कर सकते हो। DCXLearn के माध्यम से Cryptocurrency और Blockchain की जानकारी भी लोगों देते रहती है।
CoinDCX Owner
CoinDCX के owner की बात करें तो इसके दो Founders हैं जिनका नाम Sumit Gupta और Neeraj Khandelwal है। Sumit Gupta CoinDCX के CEO भी हैं और Neeraj Khandelwal CoinDCX के CTO (Chief Technology Officer) हैं।
CoinDCX Account Opening | Coindcx में Sign Up कैसे करें
Coindcx में Account बनाना बहुत ही आसान है। Coindcx में Sign Up करने के लिए मात्र 3 Steps आपको फ़ॉलो करने हैं।
Step-1
- नीचे Google Play Store का Link दिया हुआ है, वहाँ जाके सबसे पहले Coindcx App Download करना है, और App को Open करना है।
Step-2
- App खोलने पे आपको Sign Up पे Click करना है और फिर Create Account पे Click करना है। यहाँ आपसे Name (PAN Card अनुसार), Email ID और Create Password मांगेगा। उसके बाद Continue पे Click करना है। Email ID में OTP जायेगा उसे भरने के बाद फिर Continue पे Click करना है।
Step-3
- Continue पे Click करने के बाद Mobile No. Type करना है । OTP जायेगा उसे भरने के बाद मोबाइल नंबर Register हो जायेगा।
इस तरह से आप CoinDCX में Sign Up कर लोगे। अब सिर्फ KYC करना बाकी रहेगा लेकिन बिना KYC भी आप 10000 तक Trading कर सकते हो।
CoinDCX KYC Process
Note: बिना KYC के आप सिर्फ 10000 तक का Trading कर सकते हो। 10000 का मतलब है कि अगर आपने 2000 रुपया Deposit किया और अगर यह 2000 Amount 5 बार Buying/Selling किये तो यह 10000 माना जायेगा।
CoinDCX KYC Documents
Documents के बारे में बात करूं तो यहाँ पे आपको यह निचे दिए गए हुए Documents लगेंगे –
- PAN Card
- Aadhar Card या Voter ID Card या Passport
- एक Selfie
Coindcx KYC Kaise Kare
जब आप CoinDCX में एक बार रजिस्टर हो जाओगे, उसके बाद आपको अपना Trading Amount बढ़ाने के लिए KYC करना अनिवार्य हो जायेगा।
KYC Verification के लिए आपको निचे Account वाला बटन होगा उसमे Click करना है। Account पे क्लिक करने के बाद एक नया Page या Interface आएगा जिसमे आपको Account Settings वाले Option पे फिर CLick करना है।
Account Settings पे क्लिक करने बाद फिरसे दो ऑप्शन आएगा KYC Verification का और Account Setting का।
आपको KYC Verification पे क्लिक करना है।
1. यहाँ पे सबसे पहले आपको PAN Card का फोटो खींच करके अपलोड करना है। एक बात का ध्यान रखें कि फोटो Original कार्ड का होना चाहिए। टैक्स से जुड़े कारणों के लिए यह PAN Card का फोटो मांगता है।
2. इसके बाद आपको अपनी नागरिकता के लिए Aadhar Card या Voter ID Card या Passport का फोटो देना (Upload) करना पड़ता है। आगे और पीछे दोनों का बारी-बारी से फोटो अपलोड करना होता है।
3. अंत में आपको एक अपना सेल्फी (Selfie) पासपोर्ट साइज (Passport Size) का Live खींच करके भी उपलोआड करना होता है।
CoinDCX Money Deposit कैसे करें
CoinDCX Money Deposit कैसे करें, इसके लिए एक बार निचे इस वीडियो को ज़रूर देखें और चैनल को भी Subscribe कर लें।
CoinSwitch Kuber के तुलना में यहाँ Money Deposit में थोड़ी दिक्कत होती है। पैसे Deposit के लिए Options तो बहुत हैं लेकिन कुछ Options हमेशा बंद ही रहता है। यह भी देखने को मिला है कि कुछ Users के लिए UPI चालू रहता है तो कुछ Users के लिए UPI चालू नहीं रहता है।
CoinDCX Withdrawal कैसे करें
CoinDCX में Withdraw कैसे करें, इस जानकारी के लिए आप निचे यह वीडियो देख सकते हैं।
पहले Minimum Withdrawal Amount 500 रूपये थे लेकिन अब इसे घटा के 100 रूपये कर दिया गया है।
CoinDCX Coupon Codes
CoinDCX Coupon Codes के बारे बात करें तो यह उतना आकर्षक चीज़ नहीं है। यह बात मैं इसीलिए कह रहा हूँ क्यूंकि यह आपको Coupon Code इस्तेमाल करने का एक ही मौका देता है।
अगर आप किसी के लिंक या Refer से Join करते हो तो आपको CoinDCX Coupon Codes ज़रुरत भी नहीं पड़ेगी।
अगर आपने किसी के Refer से Join नहीं किया है तो आप निचे कुछ CoinDCX Coupon COdes हैं जिसे इस्तेमाल कर सकते हो। यह निचे Coupon Codes काम कर भी सकता है और नहीं भी कर सकता है। यह इसीलिए क्यूंकि यह Coupon Codes समय समय के साथ बदलता रहता है।
CoinDCX Coupon Codes (सिर्फ नए Users के लिए है )
- DD151
- COINDCXGO
- PHONEPE151
- SUPER100
- PAYTM150
- PAYTM100
एक चीज़ का ख्याल रखें कि बार Codes इस्तेमाल जानबुझ कर न करें ,नहीं तो आपका अकाउंट Deactivate हो सकता है।
इसीलिए मैं आपसे Request करूँगा कि आप किसी के Link से ही Join करें। इससे उसको (आपके दोस्त / रिश्तेदार) को भी कुछ फायदा हो जायेगा और उसे अच्छा भी लगेगा।
Download CoinDCX Using My Link
- CoinSwitch Kuber क्या है? CoinSwitch Kuber से लाखों पैसे कैसे कमाएं?
- Bitcoin क्या है? 2022 में यह Cryptocurrency खरीदें और अमीर बन जाएँ
CoinDCX Refer and Earn
अगर आप Best 3 Indian Crypto Exchangers के बारे बात करो तो Refer and Earn Program मे मैं इसे दूसरे नंबर पे रखूंगा। पहले नंबर पे मैं wazirX को रखूंगा। WazirX के बारे किसी और ब्लॉग पोस्ट में बात करेंग।
हमेशा कुछ न कुछ Offers चलता रहता है। यह कभी 1 के 300 या एक का 200 इत्यादि ऑफर्स देता रहता है। अगर आप एक किसी को रेफेर करते हो तो आपके दोस्त को तो मिलेगा ही, लेकिन आपको उसके बदले तीन गुणा या दो गुणा Price का Coins (Shiba INu, Ethereum, Bitcoin) मिलेगा।
CoinDCX Locked Balance
सबसे पहले तो यह समझें कि यह Locked Balance क्या है। Locked Balance आपके Account में कुछ समय के लिए Lock हो जाता है। यह Amount आपको तब मिलता है जब आप किसी के Referral Link के ज़रिये CoinDCX Join करते हो। यह Amount एक महीने के लिए Lock रहता है यानी आप इसे Sell नहीं कर सकते हो। इस एक महीने के अंदर आपको अपने अकाउंट में कुछ पैसे (Minimum Rs. 100) Deposit करने होते हैं और फिर Trading भी करने होते हैं। अगर आप इस एक महीने के अंदर Deposit और Trading नहीं करते हो तो आपका जो Balance Lock थे वो आपको नहीं मिलेगा और ख़तम हो जायेगा।
आप अगर Buy / Sell करते हो तो एक महीने बाद उस Amount का जो भी Coins होगा उसे आप Sell करना चाहो तो वो कर सकते हो।
ok दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा यह “CoinDCX App Kya Hai- CoinDCX App Review in Hindi” से जुड़ा पोस्ट अच्छा लगा होगा। अगर किसी तरह कि कोई दिक्कत हो रही हो तो आप निचे कमेंट कर सकते हो। आप हमारे Youtube चैनल को भी Subscribe कर सकते हो और Telegram में भी Offers की जानकारी के लिए जुड़ सकते हो।
Youtube Channel – Digi Talk
Telegram Channel – Digi Talk
यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।