CoinSwitch Kuber क्या है | CoinSwitch Kuber se paise kaise kamaye Full Details in Hindi
हैलो दोस्तों आपने Cryptocurrency का नाम तो सुना होगा? Cryptocurrency का नाम नहीं सुना है तो, बिटकॉइन का नाम तो ज़रूर सुना होगा। इसे currency ना बोल के बेहतर होगा कि आप इन्हें Assets (संपत्ति) बोलें। ये आपका आधुनिक ज़माने का digital Asset है।
अगर आपको Bitcoin (Cryptocurrency) के बारे में और अधिक जानना है तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप जान सकते हो।
Coinswitch Kuber क्या है?
कॉइनस्विच कुबेर एक भारतीय एक्सचेंजर है। या फिर आप यह कह सकते हो कि कॉइनस्विच कुबेर एक भारतीय प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप डिजिटल एसेट्स (Digital Assets) जैसी Bitcoin, Ethereum, Shiba Inu, Decentraland, Sandbox, इत्यादी को ख़रीद और बेच सकते हो।
कॉइनस्विच कुबेर में आपको 100+ Crypto Coins मिलते हैं जिसमें आप ख़रीद बिक्री (Trading) कर सकते हो।
CoinSwitch Kuber क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाले पसंदीदा एैप (App) में से एक ऐप है।
Coinswitch Kuber CEO कौन है?
CoinSwitch Kuber के CEO की अगर अग मैं बात करूँ तो इनका शुभ नाम है- आशीष सिंघल (Ashish Singhal).
आशीष सिंघल कॉइनस्विच कुबेर प्लेटफार्म के सह संस्थापक भी हैं।
Coinswitch Kuber की स्थापना कब हुई?
Coinswitch की स्थापना 2017 में हुई थी और इस समय यह सिर्फ एक क्रिप्टो एक्सचेंजर (Crypto-Crypto trading) के तौर पे काम करती थी, लेकिन वर्ष 2020 Coinswitch Kuber की स्थापना हुई।
Coinswitch Kuber से पैसे कैसे कमाएँ?
Coinswitch Kuber से पैसे कमाने के तरीके की बात करूँ तो यह बहुत ही आसान है। जैसे की आपको मालूम है, Coinswitch Kuber एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन (प्लेटफार्म) है। यहाँ आपको बहुत से Crypto coins मिलते हैं, जिसे आप Buy और Sell करके या फिर इस coins को लम्बे या कम समय तक होल्ड (HOLD) करके पैसे कमा सकते हैं।
Coinswitch Kuber से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद अपने मोबाइल नंबर और Email Id को OTP द्वारा Verify करना होगा।
Download CoinSwitch Kuber Android App
CoinSwitch Kuber Account Kaise Banaye | Coinswitch Kuber Sign Up Details in Hindi
Coinswitch Kuber se Paise Kaise Kamaye, इस बारे में जानने के लिए आपको पहले Coinswitch Kuber account कैसे बनाये इस बारे जानना होगा।
Coinswitch Kuber se Paise Kamane ke Liye आपको सबसे पहले Sign Up करना होगा। Sign Up के लिए कुछ चीज़ों की ज़रुरत पड़ती है। इन सभी चीज़ों को आप अपने पास रख लें।
Requirements (आवश्यक चीज़ें)
- Android Mobile
- Active Mobile Number
- Email ID
- Active Bank Account
- Aadhar Card (KYC के लिए)
- Pan Card (KYC के लिए)
- Selfie (KYC के लिए)
Note: Bank Account में नाम और Aadhar/PAN Card में नाम एक (match) होना चाहिए। अगर match नहीं हुआ तो KYC में दिक्कत आती है।
Coinswitch Kuber में Sign Up कैसे करें
STEP – 1:
सबसे पहले App को यहाँ दिए गए हुए लिंक से Download (Google Playstore) करें । आपको 50 से 100 तक का Bonus मिलेगा।
Download CoinSwitch Kuber Android App
STEP – 2:
App Download होने के बाद में App को Open करें। ओपन होने में हो सकता है थोड़ा समय लगे क्यूंकि सभी मोबाइल में अच्छे से यह सपोर्ट नहीं करता है। किसी-किसी में यह बहुत समय लगाता है खुलने में।
“Lets Get Started” वाला एक पेज खुलेगा , उसमे Enter Your Mobile की जगह आपको अपना मोबाइल Number Type करना है और Next Arrow (→) पे Click करना है।
STEP – 3:
Next Arrow (→) पे Click करने के बाद OTP आएगा और उस OTP को टाइप करना है या वो Automatically ले लेगा फिर Next Arrow (→) पे Click करना है।
Sign Up पे क्लिक करने पे आपको मोबाइल नंबर और Email ID मांगेगा। दोनों Type करने हैं और निचे Sign Up पे क्लिक करना है।
STEP – 4:
OTP Type करने के बाद “Please Set a PIN” पेज खुलेगा उसमे 4 Digit PIN set करना है।
4 Digit PIN set करने के बाद आपका Account Create हो जाएगा।
STEP – 5: KYC Process
KYC के लिए आपको निचे Profile या ऊपर Unlock Wallet पे क्लिक करना है। फिर User Verification पे क्लिक करना है।
इसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ 3 चीज़ें होंगी –
- Basic Verification
- PAN Card Verification
- Identity Card Verification
Basic Verification
Basic Verification को क्लिक करने पे आपको एक पेज फिर खुलेगा जहाँ आपको 4 चीज़ें टाइप करनी है –
- PAN Number
- Full Name
- Date of Birth
- Email ID
इसको लिखने के बाद Verify पे क्लिक करना है।आपके Email ID पे OTP जायेगा उसे टाइप करना है और फिर Basic Verification पूरा हो जायेगा।
धयान रहे आपका नाम PAN और Bank में Same होना चाहिए। जब आप Bank Details बाद में Fill करोगे तब यह match करेगा।
PAN Card Verification
PAN Card का फोटो – आगे और पीछे का क्लिक करके Submit करना है।
Identity Card Verification
Identity Card Verification के लिए आपके पास Aadhar Card, Passport, Voter ID, तीनो में से कोई एक होना चाहिए। आगे और पीछे का फोटो क्लिक करके Submit करना है।
इस तरह आपका KYC थोड़ी देर में पूरा हो जायेगा।
कॉइनस्विच कुबेर Good या Bad
CoinSwitch Kuber App अच्छा भी है और बुरा भी है। मैं 100% यह नहीं कह सकता कि यही सबसे अच्छा क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्प है। इस Application में बहुत से अच्छे features भी हैं तो कुछ बुरे Features भी हैं। मुझे क्या अच्छा लगा और क्या बुरा लगा इस एप्लीकेशन में, इसके बारे में यहाँ पे लिख रहा हूँ। उम्मीद करता हूँ कि इससे आपको बहुत फायदा होगा और आप एक सही decision ले सकोगे।
CoinSwitch App Pros (कॉइनस्विच में क्या अच्छा है)
- इस App का सबसे बड़ा Pro यह है कि इसका Interface बहुत ही आसान और अच्छा है।
- Money Deposit via UPI
आप आसानी से UPI की मदद से पैसे Deposit कर सकते हो। UPI Method हमेशा ओपन रहता है। वैसे और भी Money Deposit Methods हैं। UPI Deposit Method आसान होता है। बाकी में यह बंद ही रहता है।
- Minimum Money Deposit/Withdrawal is 100
कॉइनस्विच कुबेर ऐप्प की एक और अच्छी बात यह है क़ि इसका Minimum Deposit और Minimum Withdrawal Amount मात्र 100 रूपये है।
- सभी महत्वपूर्ण Crypto Coins उपलब्ध
CoinSwitch App Cons (कॉइनस्विच में क्या कमी है)
- बहुत ज्यादा Buying-Selling अंतर
इस App का सबसे बड़ा Con यह है कि इसमें Listed Crypto Coins के Buying Price और Selling Price में बहुत ज्यादे का अंतर है।
हांलांकि इसने बीते कुछ महीने में इस अंतर को कम किया है लेकिन और एक्सचेंजर्स के मुक़ाबले अभी भी अंतर बहुत जाएदे है।
- High Loading Time
किसी किसी मोबाइल में ओपन होने में हो सकता है थोड़ा समय लगे क्यूंकि सभी मोबाइल में अच्छे से यह सपोर्ट नहीं करता है। किसी किसी में यह बहुत समय लगाता है खुलने में।
- High Buying और Selling Charges
बाकी एक्सचेंजर्स (Exchangers) के Comparison में CoinSwitch Kuber में Buying और Selling Charges (शुल्क) बहुत ज्यादा है। CoinSwitch में 0.5% Charges लगते हैं। और बाकी Exchangers जैसे CoinDcx, WazirX में मात्र 0.2% Charges लगते है।
Coinswitch Kuber Charges | CoinSwitch Kuber Hidden Charges
इस वीडियो को एक बार आप ज़रूर देखें। यह एक पुराना वीडियो है। App में बहुत सारे Updates के बाद थोड़ा पहले से बेहतर हो गया है। फिर भी यह वीडियो आपको देखना चाहिए, क्यूंकि अगर आपके साथ ऐसा अभी भी हो रहा है तो आप सतर्क रहे और बेहतर है कोई और Crypto Exchanger इस्तेमाल करें।
उम्मीद करता हूँ ऊपर का वीडियो आपको अच्छा लगा होगा और थोड़ी बहुत जानकारी मिली होगी। और Vidoes के लिए Channel को SUBSCRIBE कर लें।
CoinSwitch Recent Changes | कॉइनस्विच कुबेर में हाल में हुए बदलाव
हाल में कॉइनस्विच कुबेर में बहुत से बदलाव देखने को मिले हैं। एक बदलाव तो यह है कि इसने भी Fixed Charges लगा दिए हैं Buying और Selling में। यह Charges वैसे तो 0.5% है लेकिन यह कुछ Discount के साथ आपको 0.35% चार्ज करता है।
इसने इंटरफ़ेस (Interface) को पहले से और बेहतर कर दिया है। बहुत सारे Coins Add किया है इसने हाल फिलहाल जैसे Shiba Inu, Sandbox, Coti, Mana, Chromia इत्यादि।
इसने हाल में ही “Recurring Buy Plan” भी Introduce किया है। इसमें आपके आकउंट से अपने आप महीने के अंत में पैसे कट जायेंगे और अपने आप कुछ Amount जो आपने Set करके रखा होगा वो Invest हो जायेगा। यह सभी Coins के लिए तो नहीं सिर्फ बिटकॉइन (Bitcoin) के लिए आया है।
CoinSwitch Kuber Coupons
अगर आप निचे दिए गए हुए मेरे लिंक से JOIN करते हैं तो आपको Coinswitch Kuber Coupons की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
Download CoinSwitch Kuber Android App
लेकिन फिर भी आप यह निचे दिए गए हुए कुछ Coupons हैं, जिसे Try कर सकते हैं। बिना वजह Coupons कोशिश मत करें नहीं तो आपका अकाउंट Block हो सकता है।
- KS50
- MAKEMESWITCH1000
- RS50
- HD50
- AM50
उम्मीद करता हूँ की अब आप लोगों को ‘CoinSwitch Kuber se paise kaise kamaye’ सवाल परेशान नहीं करेगा।