Facebook se Paise Kamane Ke Tarike
नमस्ते दोस्तो! आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Facebook se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में। Facebook आज कल लगभग सभी के लिए एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है, और अगर आप Facebook पर एक Active हैं तो आपको Facebook से पैसे कमाने के कई तरीके मिल सकते हैं। Facebook se Paise Kamane Ke Tarike के बारे जानकरी देने से पहले मैं आपको थोड़ा Facebook के बारे जानकारी दे देता हूँ। मुझे पता है कि आपको इसके बारे में बहुत कुछ पता है लेकिन फिर भी क्या पता आप कुछ नया जान लो।
Facebook क्या है? What is Facebook
फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, एक ऐसा platform जहां लोग Worldwide एक दूसरे से जुड़ते हैं। इस platform के ज़रिये, लोग अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रह सकते हैं, नए लोगों से मिल सकते हैं और उनके साथ अपनी pictures, video और message share कर सकते हैं। फेसबुक एक बहुत ही user-friendly platform है।
Facebook में आप अपने पर्सनल प्रोफाइल के अलावा पेज और ग्रुप बना सकते हैं और अपने Friends और बाक़ी लोगों के साथ बात-चित कर सकते हैं। फेसबुक आपको आपकी interests अनुसार कंटेंट और पेज सुझाते हैं। इसके अलावा, Facebook एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपना बिजनेस को भी Grow करा सकते हैं। कुल मिलाकर, फेसबुक एक अच्छा Social Networking Platformon है जो लोगों को Worldwide Connect करने में मदद प्रदान करता है।
Facebook Ke Kuch Khaas Features
फेसबुक के कुछ important Features इस प्रकार हैं-
- Personal Profile: Users अपना personal profile बना सकते हैं और अपना नाम, फोटो, इत्यादि जानकारी शमिल करके Share कर सकते हैं।
- News Feed: न्यूज फीड वो स्क्रीन है जिस्मे यूजर्स अपने फ्रेंड्स, पेज और ग्रुप से जूडी अपडेट देख सकते हैं।
- Friends: Users दूसरों को friend Request भेज कर कनेक्ट हो सकते हैं।
- Pages: यहाँ आप अपना Page बना कर specific Content लोगों के साथ Share कर सकते हैं।
- Groups: आप Group भी बना सकते हो specific लोगों का
15+ Facebook se Paise Kamane Ke Tarike
अच्छा दोस्तों अब आते हैं इस article के main topic पे यानी Facebook se Paise Kamane Ke Tarike के बारे।
Facebook se Paise Kamane ke tarike बहुत से हैं और आज इस पोस्ट में कम से कम 15 ऐसे तरीक़े के बारे बात करेंगे। Facebook se Paise Kamane Ke Tarike कुछ इस प्रकार हैं –
1. Facebook Original Content
फेसबुक में आप अपना Original Content Upload करके अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकते हैं। यहाँ Original Content से मतलब हैं Videos Upload करके। ध्यान रहे कि यह Videos Copyright वाले यानी दूसरे के नहीं होने चाहिए।
Videos Upload करने के बाद जब आपके videos में अच्छे खासे Views आने लगेंगे तो आप YouTube की तरह इसे Monetize कर सकते हो।
Videos Monetize होने के लिए कुछ rules हैं जिसे आप बिना पूरा किये हुए Earn नहीं कर सकते हो।
Latest फेसबुक Monetization Rules
- Facebook Page होना चाहिए।
- Facebook Page में Minimum 10 हज़ार Likes होना चाहिए।
- आपके Videos का Length minimum 3 मिनट का होना चाहिए।
- Creator काम से काम आखिरी 90 days से Active होना चाहिए।
- Videos में Last 2 months में 30,000 Views होना ज़रूरी हैं
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing आज के वक़्त में सबसे अच्छा Earning Opportunity देता है। यह कितना कमा के देगा वो depend करता है कि आप कौन सा प्रोडक्ट sell करते हो।
Affiliate marketing एक लोकप्रिय तरीका है Online Earning का और इसका इस्तेमाल फेसबुक पर भी किया जा सकता है। आप किसी भी Product या Service का प्रमोशन कर सकते हैं और अगर आपके referral link से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका commission मिलेगा। आप Facebook groups, pages या अपने personal profile पर affiliate links शेयर कर सकते हैं।
Pro Tips: Affiliate के लिए Amazon एक बहुत ही अच्छा Platform है।
3. Sell Products
Facebook पर अपना products बेचना भी एक अच्छा तरीका है Online Earning का। आप किसी भी product की फोटो और Details शेयर करके उसे आसानी से Sell कर सकते हो। आपको Facebook Marketplace, Facebook groups या अपनी personal profile का इस्तेमाल करके अपने products को Promote कर सकते हो।
ऐसी बहुत सारे Entrepreneurs हैं जो यही काम कर के अभी एक ब्रांड बन चुके हैं या इसी के ज़रिये Online selling करते हैं।
Pro Tips: Products को sell करने के लिए मैं आपसे कहूंगा कि आप एक पेज या ग्रुप बना लो। इससे आपकी Personal identity (अगर आप चाहते हो तो) भी छुपी रहेगी और लोगों को भी पता होगा कि यह ग्रुप या पेज किस लिए है।
4. Facebook Ads
Facebook Ads के जराये भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप अपना बिजनेस या अपने Products को प्रमोट करने के लिए Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं। Facebook Ads की मदद से आप अपनी Audiences को Target कर सकते हैं और आपको ज्यादा reach मिलेगी।
Pro Tips: आजकल आप youtube इत्यादि Platforms में देखते होंगे कि मैंने 15 दिन में 1000 dollars कमाए, तो मैं बता दूँ कि यह सभी Facebook Ads का इस्तेमाल करके Audience को Target करते हैं और फिर Affiliate का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं।
5. Facebook Live
Facebook se Paise Kamane Ke Tarike में Facebook Live भी एक बेहतरीन तरीका है। अगर आप अपने audience से लाइव बातचीत करते हैं तो आपको Facebook Live के जराये भी पैसे कमाने का मौका मिल सकता है। आप अपने Followers से direct बात कर सकते हैं और उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं। आपको लाइव स्ट्रीमिंग के दौरे sponsorships और donations मिल सकते हैं।
6. Sell Digital Products
आप अपने digital products जैसे ebooks, courses, templates, software आदि को भी फेसबुक के जरीए बेच सकते हैं। आप अपने products का प्रचार Facebook groups, pages और ads के साथ कर सकते हैं।
7. Create a Facebook Group
अगर आप किसी विशेष क्षेत्र में expert हैं, तो आप अपनीexpertise के अनुसार एक Facebook Group बना सकते हैं। आप ग्रुप के group members को helpful कंटेंट दे सकते हैं और अपने products या services का प्रमोशन भी कर सकते हैं।
Facebook Group में आप Affiliate type group बना सकते हैं जहाँ आप Amazon, Flipkart इत्यादि e-commerce के Offers लोगों को बता सकते हैं और फिर जब लोग खरीदेंगे तो आपको उसका कमिशन मिलेगा।
Pro Tips: अगर आप एक अच्छा ऑफर वाला group बना लेते हो तो Jab अमेज़न इत्यादि में Sale आता है तो आप लाखों कमा सकते हो।
8. Offer Freelance Services
आप अपने skills के अनुसार फेसबुक पर freelance services ऑफर कर सकते हैं। आप अपनी सर्विसेज का प्रमोशन अपनी पर्सनल प्रोफाइल या फेसबुक ग्रुप्स के जरिए कर सकते हैं।
Pro Tips: आप Facebook Ads का इस्तेमाल करके जयेदे लोगों तो connect हो सकते हैं। अपने दोस्तों से बोलिये कि आपका प्रोफाइल शेयर करे। जितना Reach मिलेगा उतना आपको फायदा होगा।
9. Sell Facebook Pages
अगर आपके पास किसी लोकप्रिय Facebook Page का ownership है तो आप उसे पैसे कमाने के लिए बेच सकते हैं। आपको फेसबुक पेज के लिए अच्छा engagement और followers की जरूरत है।
10. Sell Sponsored Content
अगर आप एक Famous Creator हो या भरोसा है कि आगे चल के बन जाओगे तो Sponsored Content से आप हज़ारों और लाखों कमा सकते हो। अगर आपके पास लोकप्रिय फेसबुक पेज या ग्रुप है तो आप sponsored content बेच कर पैसे कमा सकते हैं। आपको किसी ब्रांड या कंपनी के product का प्रमोशन करना होगा और एक्सचेंज में आपको पेमेंट मिलेगा।
Do You Know- Hinduatan Times के अनुसार विराट कोहली एक Instagram पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ charge करता है।
11. Participate in Facebook Contests
Facebook पर कई contests होते हैं जिस में आप भाग लेकर prize money जीत सकते हैं। आपको प्रतियोगिता के नियमों का पालन करना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देना होगा।
12. Become a Facebook Moderator
क्या आप Facebook के कच्चे खिलाडी हो ? अगर ऐसा है तो आप Facebook Moderator बन कर अच्छे खासे Earning कर सकते हो। आप हज़ारों लाखों में Paise कमा सकते हो।
अगर आपको फेसबुक की Policies और Rules के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Facebook Moderator बन सकते हैं। आपको फेसबुक पेज और ग्रुप की Spamming और अनुचित content को हटाना होगा और आपको इसके लिए पैसा मिलेगा।
13. Offer Social Media Management Services
आप अपने clients के social media accounts को manage करने के लिए services ऑफर कर सकते हैं। आप अपने clients के Facebook pages और विज्ञापनों को manage करके अच्छे engagement और results मुहैया करा सकते हैं।
उदाहरण के तौर पे Virat Kohli का जो Facebook Page है उसे कौन चलता होगा ? क्या आपको लगता है कि Virat Kohli के पास उतना टाइम है। कोहली के Facebook Page या कोई सा भी Social site कोई और Manage करता है। और जो भी इसे मैनेज करता है उसे लाखों रूपये मिलते हैं।
Pro Tips: कोई भी नया sensation मार्किट में आता है तो उसका उससे पहले एकफैन पेज बना डालो फिर आप उसे या उसके मैनेजर को कांटेक्ट कर के pitch करो।
14. Participate in Facebook Surveys
कई Companies Facebook Surveys Conduct करते हैं जिसमें आप हिस्सा लेके Paise कमा सकते हो। आपको अपनी Opinions और Feedbacks देना होता है और इसके बदले आपको Paise मिलता है। Facebook se Paise Kamane Ke Tarike में यह भी एक बहुत ही उम्दा तरीका है है। Facebook Surveys में हिस्सा ले कर के आप एक सर्वे के 90 से 500 रूपये कमा सकते हो।
15. Crowdfunding
अगर आप अपना कोई Business या Project Launch करना चाहते हैं तो आप Facebook के ज़रिये Crowdfunding कर सकते हैं। आप अपने Audience (Followers) से Funding या Donation की Appeal कर सकते हैं और अपना Business या Project शुरू कर सकते हैं।
अगर आपका business या Project अच्छा हैं तो लोग आगे आकर Support करेंगे और लोग सपोर्ट करते हैं। हाँ एक चीज़ का ध्यान रहे कि Crowdfunding उस तरह के काम के लिए न करें जो गलत और गैर-क़ानूनी हो।
ऊपर दिए गए इन सब Facebook se Paise Kamane Ke Tarike के ज़रिये आप Facebook से Paise कमा सकते हैं। लेकिन आपको अपने Audience के साथ transparent रहना होगा और उन्हें Spam या Fake Content नहीं देना होगा। आप सही तरीके से Facebook का इस्तेमाल करेंगे तो आपको अच्छी Earning मिल सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह blog post “Facebook se Paise Kamane Ke Tarike” पसंद आया होगा शुक्रिया