How to Earn Money from Facebook
हेलो दोस्तों आज हम इस Article में सीखेंगे की Facebook से आप कैसे पैसे कमा सकते हो (How to Earn Money from Facebook)?
मैं आपको बता दूँ कि फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। बस परेशानी यह है कि आपको उसकी जानकारी नहीं है। लेकिन कोई बात नहीं मैं आपको इस पोस्ट में आपकी परेशानी दूर कर दूंगा।
फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। कुछ तरीके आसान हैं तो कुछ तरीके बहुत ही कठिन। जो आसान तरीके हैं आज उसके बारे बात करेंगे।
फेसबुक से आप Direct और Indirect तरीके से पैसे कमा सकते हो। ज्यादातर तरीके Indirect हैं। चलो बात करते हैं कि कौन कौन से तरीके हैं।
Earn Money from Facebook Page: Facebook Page पैसे कमाना
Faebook Page से जो एक सबसे अच्छा Paise Kamane Ka Tarika है उसे हम Facebook Monetization कहते हैं।
सबसे पहले समझते हैं कि फेसबुक मोनेटाइजेशन क्या होता है।
अगर हम साधारण भाषा में शब्द को समझें इसका सीधा साधा मतलब होता है फेसबुक में ऐसा क्या करें कि आपको उसके लिए पैसे मिले। वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के हजारों तरीके हैं। लेकिन जो फेसबुक में आपको तरीका बताया है उस तरीके से जाएं तो आपको अपना पेज को Monetize करने के लिए Application देना पड़ता है। Application एक बार Approve होने के बाद आपकी झोली में पैसों की बारिश होने लगेगी।
अपना Facebook Page Monetize करने के लिए निचे करें-
Facebook Marketing
Facebook Marketing एक Affiliate Marketing का तरीक़ा है। यह उन लोगों के लिए है जिसे थोड़ी बहुत Facebook Ads चलाने आते हैं। इसके साथ आपको अपना Facebook Page Promote करने आना चाहिए। आप कुछ इस तरीके के पोस्ट लिखें कि लोग Attract होके उस चीज़ को ख़रीदे।
इसमें अगर आपको Success मिलता है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
- Sharing Paid Content on Your fb Page (अपने Page पर किसी और का Content Share करना )
ऐसे बहुत सारे Pages होते हैं जो किसी और के Page को, Articles को, mobile App, Movies etc. अपने Facebook Page पर Promote करते हैं। इसके लिए वो पैसे लेते है।
- Facebook Group
Facebook Group एक ऐसा platform है जहाँ Users एक दुसरे से इंगगे होते हैं। यह चीज़ आपको फेसबुक Page में नहीं देखने को मिलता है।
Facebook Page में आप Affiliate Links Direct Share नहीं कर सकते हो। But यह चीज़ आप Facebook Group में कर सकते हो।
Tips: Make a Group of your niche and grow your group. एक बार जब Trust बन जाए फिर आप Genuine (Amazon, Flipkart) Affiliate Links Share करो।
How to Earn Money from Facebook