Motorola Moto Tab G62 Specifications
मोटोरोला ने हाल में ही एक और नया टेबलेट मार्केट में लॉन्च कर दिया है टेबलेट को मोटोरोला ने 17 अगस्त 2022 को लांच किया था
अगर आप एक टेबलेट की तलाश में हो और आपका बजट 20000 से नीचे है तो यह टेबलेट आप फ्लिपकार्ट से 22 अगस्त 2022 से बुक करा सकते हो
Moto Tab G62 दो variant में Available है एक वैज्ञानिक जो सिर्फ वाईफाई को सपोर्ट करता है और दूसरा वैरीअंट जो वाईफाई को तो सपोर्ट करता है यह और इसमें आप 4G सिम कार्ड भी लगा सकते हो
Moto Tab G62 specifications कि अगर बात करो तो इसमें 10.62″ का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दिया गया है और यह 2K Resolution को भी सपोर्ट करता है
इसके अलावा इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है
Multi-Tasking और फास्ट काम के लिए Qualcomm Snapdragon 680 का Processor दिया गया है
इसमें जो बैटरी है वह 7700 mAh का बैटरी है और यह 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है
कैमरे की अगर बात करूं तो इसमें आगे पीछे दोनों तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इसमें आप HD Quality (1080p) में वीडियोग्राफी भी कर सकते हो क्योंकि इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है तो यह वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत ही अच्छा टेबलेट मान सकते हो
इन सबके अलावा यह टेबलेट ip52 से प्रमाणित है यानी यह टेबलेट धूल और पानी से भी सुरक्षित रहेगा
यह टैबलेट ₹15999 और ₹16999 में फ्लिपकार्ट में मिल जाएगा इसके अलावा फ्लिपकार्ट में ऑफर चल रहे हैं तो इसका दाम और भी कम हो सकता है
Moto Tab G62 Specifications और Price को देखने के बाद अगर आप कंफ्यूज हो कि यह टैबलेट खरीदना चाहिए या नहीं चाहिए तो मेरा Suggestion यही है कि सबसे पहले आप अपना बजट को देखें अगर आपका बजट 20 से नीचे 15000 तक है, तो इस टेबलेट को ले ले क्योंकि फ्लिपकार्ट के ऑफर्स को अगर Apply करते हो तो यह 15 तक में मिल जाएगा नहीं तो थोड़ा और पैसा लगाकर इससे भी अच्छी टेबलेट मार्केट में Available है तो आप उसे खरीद सकते हो
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा