Online Earning करना किसे पसंद नहीं। वैसे तो Make Money Online के लाखों तरीके हैं जैसे- Freelancing, Surveys, Data Entry (Maximum Fraud)इत्यादि।
अगर इसमें आपको सफलता मिलता है तो फिर समझो आपकी निकल पड़ी। उसके बाद तो आपके बल्ले बल्ले हैं।
हजारों तरीकों में से एक बहुत ही बढ़िया तरीका है Affiliate Marketing. आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग और Affiliate Marketing की मदद से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो
आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा ki Affiliate Marketing क्या है और आप इससे कैसे पैसे कमा सकते हो. आप परेशान ना हो अगर आपको इस बारे में नहीं पता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
Affiliate Marketing क्या है?
Technical term समझाने से पहले मैं एक आसान उदाहरण देकर Affiliate Marketing समझाने की कोशिश करता हूं
मान लो आपके दोस्त के पास एक पुरानी मोटरसाइकिल है और वह उसे बेचना चाहता है; आपको कहता है कि तुम मेरे इस मोटरसाइकिल को बेचवा दो मैं तुम्हें उसके Selling Price का 10 Percent दूंगा. यह जो 10 परसेंट है हम इसे Affiliate मार्केटिंग term में Commission कहते हैं
इसे भी पढ़ें: Frapp App: How Students Earn Money
दूसरा उदाहरण है- आपने तो Flipkart और Amazon का नाम सुना होगा. अगर आप उसके एक भी प्रोडक्ट्स को बेचते हो तो Flipkart और Amazon आपको उस प्रोडक्ट का कुछ परसेंट क्रेडिट कर देगा
ऐसे हजारों Companies है जो Affiliate Services Provide करती हैं. यह कंपनी कहती है कि आप मेरे प्रोडक्ट्स को बेचने में मदद करो और उसके बदले में आपको उस Product के दाम का कुछ Percent दूंगा
Affiliate Marketing का बस यही एक आसान फंडा है
Affliate Marketing कैसे Start करें
Affiliate Marketing शुरू करने से पहले इन कुछ Steps Ko Follow करें-
1. सबसे पहले आप कंपनी के वेबसाइट पर जाएं और वहां Affiliate Program Link देखें
2. Affiliate Program लिंक पर क्लिक करके Sign Up/Join करें
3. Form Fill up करें और Approval तक इंतजार करें
4. अगर स्वीकार (Approve) हो जाता है तो Affiliate Link Generate करें
5. Link को अपने दोस्तों के साथ Share करें. Facebook, WhatsApp, Website, YouTube आपकी मदद करेगा
इसे भी पढ़ें: YouTube में Channel बनाकर कैसे पैसे कमाएं?
Popular और भरोसेमंद Affiliate Marketing Sites
वैसे तो और भी बहुत सारे वेबसाइट या कंपनीज हैं लेकिन मैं आपको Amazon और Flipkart से शुरुआत करने को कहूंगा. यह आसान भी है और इंडिया में लोग इससे ऑनलाइन शॉपिंग करना भी पसंद करते हैं
Amazon और Flipkart के अलावा मैं आपको Suggest करूंगा कि आप एक Domain या Hosting Provider Affiliate Program Join कर ले. जब कोई आपके Link के through Domain या Hosting खरीदेगा तो आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा. Domain और Hosting Provider Companies बहुत अच्छे पैसे देती है
Hosting/Domain Provider Famous Companies
- Hostinger (20% Extra Discount के लिए यहाँ क्लिक करें)
- Bluehost
- Big rock
- Godaddy
- Namecheap
क्या Join करने के पैसे लगते हैं?
Join करने के कोई भी पैसे नहीं लगते है बिल्कुल फ्री है, बस आपको एक Form Fill Up करना होता है और Approve होने के बाद आप उसके Products को अपने websites, Facebook, WhatsApp, YouTube इत्यादि में Affiliate Links शेयर करके पैसे कमा सकते हैं
Sign Up के वक्त क्या क्या Details मांगती है
अगर हम Amazon और Flipkart की बात करें तो वे नीचे दिए गए Details मांगती है-
- Name (नाम)
- Address (पता)
- Email Id
- Mobile Number
- PAN Card Details
- Blog/Website Url/fb page ( जहां आप कंपनी के Products promote करेंगे )
- Payment Details ( जहां पर आपकी सारी earning भेजी जायगी )
Paise कब और कैसे मिलेंगे?
पैसे तभी मिलेंगे जब कोई आपके Affiliate Links की मदद से उस प्रोडक्ट को खरीदता है. यह जरूरी नहीं है कि वही प्रोडक्ट खरीदें कोई और भी खरीदता है तो भी आपको पैसे मिलेंगे
जब आपके अकाउंट में एक Minimum Balance हो जाता है तो आप उस Amount को directly अपने Bank Account में Withdraw कर सकते हैं
अगर एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं, आपकी पूरी सहायता की जाएगी
अंत में आप से एक विनती है कि अगर यह Post आपको अच्छा लगा है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इसके लिए मैं बहुत ही आभारी रहूंगा
“धन्यवाद”