YouTube में Channel बनाकर कैसे पैसे कमाएं?

YouTube Make Money

YouTube से पैसे कैसे कमाएं (How to Make Money on YouTube)

Youtube Make Money

YouTube से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। पहले के हिसाब से थोड़ा सा जल्दी पैसे कमाना थोड़ा कठिन है लेकिन उसके बावजूद भी सभी लोगों का सबसे उम्दा तरीक़ा है, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में।

Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला सीढ़ी है “Create YouTube Channel”. Youtube में Channel बनाना बहुत ही आसान है और इसमें चैनल बनाने के लिए एक भी पैसे नहीं लगते हैं।

Channel बनाना कोई बहुत बड़ा तोप नहीं है। इसके लिए बस आपको अपने Gmail ID से Login करना पड़ता है।

आप चाहो तो अपने Channel को Brand Account में भी बदल सकते हो। इसके बारे में अपन किसी और पोस्ट में बात करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब में हर दिन कम से कम 5 बिलियन वीडियोस देखे जाते हैं, और इस से साफ पता चलता है कि यूट्यूब का इंटरनेट में कितना दबदबा है।

उदाहरण के तौर पर “PewDiePie” एक जाना माना बहुत ही फेमस यूट्यूब चैनल है जिसने 2017 में 12 मिलियन डॉलर रुपए कमाए सिर्फ अपने YouTube Channel से | इस चैनल के अभी फिलहाल 70 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं।

ऐसे ही Indian YouTubers भी बहुत सारे हैं जो महीने के कम से कम 1 से 2 लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं जैसे – BB ke Vines, Amit Bhadana, Ashish Chachalani, TVF etc.

Basically इस आर्टिकल में मैं यह बताना चाह रहा हूं कि आपने भी अगर कोशिश की और जो यूट्यूब अपॉर्चुनिटी दे रही है, इसका सही इस्तेमाल किया तो हम भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: How to Download YouTube Videos in Mobile

YouTube किसके लिए है?

यूट्यूब उन लोगों के लिए है जिन्हें वीडियोस बनाना आता है, थोड़ी बहुत Video एडिटिंग आती है, और जो कैमरे के सामने अपने आप को एक्सप्रेस कर सके या कैमरे के पीछे अपनी आवाज बिना हिचकिचाहट के दे सके।

इसे भी पढ़ें: Make Money on YouTube: YouTube से कैसे कमाएं 7 Tips

आवश्यक योग्यता

इसके लिए बस थोड़ी बहुत वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उसे कैसे इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

आपको मोबाइल या कैमरे से रिकॉर्डिंग करने आनी चाहिए।

महत्वपूर्ण सुझाव (Important Tips)

  • Youtube Channel हमेशा किस एक specific टॉपिक पर बनाएं जिसमें आपको Interest हो, जैसे Tech से संबंधित, Cooking से संबंधित, कॉमेडी से संबंधित इत्यादि।

पैसे कमाने की विधि (Monetization Process)

आप जब पहली बार यूट्यूब चैनल बनाओगे तो Monetization Enable करना पड़ता है। और उसके बाद वह Review के लिए चले जाता है। एक बार रिव्यू Complete हो जाने पर आपके Videos पे Ads दिखेंगे और उससे आप पैसे कमा सकते हो।

Youtube Monetization

इसे भी पढ़ें: Frapp App: How Students Earn Money

पहले यूट्यूब में कोई Condition नहीं था तो आप जैसे ही वीडियो डालते थे आपको ON करने का option मिल जाता था। अब यूट्यूब ने अपना Quality को बरक़रार रखने के लिए नये YouTubers के कुछ conditions लगा दिया है, जैसे-

  • Minimum 1000 Subscribers
  • 4000 hours Views- इसका मतलब पिछले 1 साल में आपके चैनल पर 4000 hours का Views होना चाहिए।

आप चाहो तो Monetization बाद में भी ON कर सकते हो, जब आपके 1000 Subscribers और 4000 hrs Views Complete हो जाए।

यह प्रोसेस बहुत ही आसान और सिंपल है। हर वीडियो के आगे एक Monetization Symbol ($) होता है, जिसे ON करना पड़ता है।

YouTube Make Money

Important Note- Monetization Enable करने के लिए यह दो चीज बहुत ही महत्वपूर्ण है।

  • Minimum 1000 Subscribers
  • 4000 hours Views – इसका मतलब पिछले 1 साल में आपके चैनल पर 4000 hours का Views होना चाहिए।

Pro Tips for Successful Channel (YouTube Make Money)

  • Videos Regular Basis पे अपलोड किआ करें
  • जिस टॉपिक पे आपने चैनल बनाया है, उससे update रहें और कुछ Trending topics पर वीडियो बनाएं
  • Videos का Quality अच्छा रखें
  • आवाज़ की quality बहुत अच्छी होनी चाहिए
  • Google Ads का इस्तेमाल करके Subscribers जोड़ें (गूगल २००० Credit देती है, इसका इस्तेमाल करें)

ओके दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ की आपको YouTube Make Money वाला यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। YouTube Make Money वाले इस आर्टिकल में कोई दिक्कत आ रही हो तो निचे Comment करें।

इसे भी पढ़ें: PUBG Mobile Download Kaise Kare

Leave a comment