2025 में YouTube Videos Download Kaise Karein
आज हर किसी के पास Smartphone है और पहले भी बहुत लोगों के पास स्मर्टफ़ोने होता था लेकिन उसका इस्तेमाल उतना नहीं होता था जितना आज हो रहा है।
Reliance Jio के आने से Data Packs बहुत ही सस्ता हो गया है और आज सभी लोग, खासकर अगर हम YouTube कि बात करें तो हर कोई Online Videos देखना पसंद करता है।
Android में YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें
हेलो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि आप अपने Android Mobile में YouTube Videos Download (यूट्यूब विडोज़ डाउनलोड) कैसे कर सकते हो।
हम बात करेंगे कि क्या आपको YouTube Videos Download App का इस्तेमाल करना है या नहीं। अगर करना है तो कौनसा YouTube Videos Download App करना है।
YouTube में आप Videos तो देख सकते हो लेकिन जैसे कि आपको पता होगा उसको अपने मोबाइल के Phone Memory में या SD-Card में डाउनलोड नहीं कर सकते हो।
हालांकि अब उसकी ज़रुरत न के बराबर पड़ती है लेकिन कभी कभा ज़रुरत पड़ जाती है और अगर नहीं भी पड़ती है तब भी कोई बात नहीं आपको जानकारी रखनी चाहिए। अगर आप जानना चाहते हो तो यह पोस्ट पूरा पढ़ें।
- इसे भी पढ़ें: Reliance Jio Recharge Plan: Jio Ke New Plan
Note- कृपया ध्यान दें कि यहाँ download का मतलब है, Externally कैसे Download करें ताकि आप उसे MX Player या फिर दूसरा Video App में Play कर सकें। और दूसरे लोगों को direct वीडियो शेयर भी कर सकें।
हालांकि YouTube App में Download का Option होता है, लेकिन उसका कुछ जायदे फायदा नहीं है।
चलो आज हम YouTube Videos Download करने का तरीका (Trick) सीखते हैं।
How to Download YouTube Videos in Hindi
YouTube Videos Download करने लिए आपको 2 Steps को फॉलो करने होंगे।
- YouTube Video Link Copy करना।
- जिस लिंक को आपने कॉपी किया उसे Paste करना।
Copying YouTube Link
सबसे पहले आपको YouTube Video के Link को Copy करना होता है। इसके लिए नीचे दिए गए Steps का पालन करें-
- सबसे पहले अपने वीडियो को सर्च करें
- Video Share करने वाले बटन (Like/Unlike Buttons के बगल पे) क्लिक करे
- शेयर पे क्लिक करने पे एक नया Popup (Page) खुलेगा जहाँ शेयर करने के बहुत से Options दिखेगा
- आपने “Copy to Clipboard” पे क्लिक करना है।
- Video लिंक कॉपी हो जाएगा
Copied Link Paste करना
अब हम वीडियो लिंक को पेस्ट करना और कहाँ करना सीखेंगे।
- कोई सा भी Browser Open करें (Chrome, UC Browser)
- Browser के Address Bar में y2mate.com type करें।
- y2mate.com वाला वेबसाइट खुलेगा वहां लिंक को Paste करें (ऊपर दिए गए फोटो को देखें या मदद लें )
- पेस्ट करने के बाद Start पे क्लिक करें
- Start पे क्लिक करने के बाद विभिन्न Video Formats (1080p, 720p, 480p, 360p) दिखेगा
- जो Quality का Video चाहिए उस पे क्लिक करें, वीडियो अपने आप मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगा
Note: यहाँ से वीडियो का सिर्फ Audio (YouTube videos download mp3) भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Update: आप Instagram और बाकी Platforms के भी Videos यहाँ से आसानी से Download कर सकते हो।
मैं उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आप इससे कुछ कुछ ज़रूर सीखे होंगे।
कुछ परेशानी हो तो आप निचे Comment करके पूछ सकते हो, मैं उसका जवाब ज़रूर दूंगा।
“धन्यवाद”