Types of Digital Marketing
-
Content Marketing (कंटेंट मार्केटिंग )
-
SEO
-
Social Media Marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग)
-
Email Marketing
-
Mobile Marketing
-
Viral Marketing
-
Influencer Marketing
-
Pay Per Click (PPC) Marketing
-
Radio and Television Advertisements
-
Electronic Billboards
हेलो दोस्तों सबसे पहले तो आपका स्वागत है मेरे Hindi ब्लॉग LearnInHindi.in मे। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Types of Digital Marketing के बारे में।
सबसे पहले समझते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) क्या होता है।
What is Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है)?
Digital Marketing को हम आसान भाषा में समझने कि कोशिश करते हैं।
Digital Marketing = Digital + Marketing
Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है- Digital और Marketing.
जब हम किसी भी चीज़ की Marketing या आसान भाषा में कहें तो खरीद-बिक्री के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते हैं उसे Digital Marketing कहा जाता है।
Digital Marketing को और भी बहुत सारे नाम से जाना जाता है जैसे – Internet Marketing इत्यादि।
Types of Digital Marketing
अब आगे के पोस्ट में हम सभी 10 Types of Digital Marketing के बारे में में बात करते हैं। इससे आपको एक Idea मिल जाएगा की डिजिटल मार्केटिंग के कितने Techniques है।
Content Marketing
What is Content Marketing (Content Marketing क्या है)
Content Marketing डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत ही अहम् हिस्सा है,और यह बहुत ही तेज़ी आज के वक़्त Grow हो रहा है। इसलिए आप इसे हलके में नहीं ले सकते हैं।
Content Marketing Meaning: जब आप Articles/Stories लिख करके किसी ब्रांड को बनाते हो तो उसे Content Marketing कहा जाता है।
Brand को बनाने के लिए आप Articles/Stories, Social Media Platforms- Facebook, twitter, LinkedIn इत्यादि या वेबसाइट बनाके Brand को Grow कर सकते हो।
Search Engine Optimization (SEO)
What is SEO (SEO क्या है)
SEO: Search Engine Optimization
SEO हर एक वेबसाइट को Oxygen देने को काम करता है। बिना SEO के किसी भी वेबसाइट का इंटरनेट की दुनिया में कोई अस्तित्व ही नहीं है।
SEO की मदद से आप अपने वेबसाइट को Google के पहले Page में लाने की कोशिश करते हो।
Social Media Marketing
What is Social Media Marketing (Social Media Marketing क्या है)
Social Media Marketing का मतलब है की सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने Products की Branding करना या फिर आप जो भी Service Provide करते हो उसे सोशल मीडिया की मदद से लोगों तक पहुँचाना।
Social Media Marketing की मदद से आप अपने Customers से जुड़े रहते हो। क्यंकि आज सोशल मीडिया का जमाना है तो हर तरह के लोग आप को सोशल मीडिया में मिल जाएंगे।
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम (जो आजकल यंग जनरेशन में आजकल बहुत क्रेज में है) से आपको लोगों के Activities, उनके व्यवहार का आसानी से पता चल जाता है।
इसीलिए आज सोशल मीडिया मार्केटिंग बहुत ही important है किसी भी ब्रांड को बनाने के लिए और इसीलिए Social Media Marketing Types of Digital Marketing का एक बहुत ही ज़बरदस्त तकनीक है।।
Email Marketing
What is Email Marketing (Email Marketing क्या है)
Email Marketing मे आप अपना प्रोडक्ट या सर्विस directly Customers के Email में भेजते हो।
Email Marketing Types of Digital Marketing का एक बहुत ही ज़बरदस्त तकनीक है।
Email Marketing से सीधे समझ पाते हो की कौनसा कस्टमर आपके प्रोडक्ट्स/सर्विसेज को पसंद करता है और उसे खरीदना चाहता है।
ईमेल मार्केटिंग में कामयाबी पाने के लिए इसके बहुत सारे तरीके होते हैं,जिसे हम किसी और पोस्ट में बात करेंगे, लेकिन आप इतना ध्यान रखो की ईमेल मार्केटिंग जगह डिजिटल मार्केटिंग में top place मे आता है, इसीलिए इसे हलके में लेने की कोशिश न करें।
Mobile Marketing
What is Mobile Marketing (Mobile Marketing क्या है)
जब आप Marketing तकनीक का इस्तेमाल मोबाइल या Mobile Device से करते हो तो उसे Mobile Marketing कहा जाता है।
Mobile Marketing में आप Location-time based Advertisements भेज करके कस्टमर के Likes और dislikes को समझ पाते हो।
आज अगर डिजिटल मार्केटिंग में इतना क्रेज आया है तो यह मोबाइल और इंटरनेट के वजह से ही हुआ है।
Influencer Marketing
What is Influencer Marketing (Influencer Marketing क्या है)
जब कोई Famous Personality (Ex- Virat Kohli) जब किसी प्रोडक्ट को Sell करता है या उसका Ad करता है या उसके बारे बताता है तो उसे Influencer Marketing कहते हैं। उदाहरण के तौर पे जब विराट कोहली किसी Product/Service के बारे अपने Instagram में बताता है तो वो उस प्रोडक्ट का कंपनी विराट कोहली को उसके पैसे देती है।
Pay Per Click (PPC) Marketing
What is Pay Per Click (Pay Per Click क्या है)
Pay Per Click में Revenue क्लिक से आता है। Click से आने का मतलब हुआ की जैसे इस वेबसाइट में आपको Advertisements दिख रहे होंगे, जब उस पे कोई क्लिक करता है तो हर क्लिक के कुछ पैसे मिलते हैं।
Viral Marketing
What is Viral Marketing (Viral Marketing क्या है)