Ghar Baithe Online Paise Kamane ke 5 Sabse Aasan Tarike

How to Earn Money Online in India- भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

आज Internet का जमाना है Internet पे सब कुछ Available है आप कुछ भी घर से बैठे-बैठे कर सकते हो। Internet ने हमारा Life कितना आसान कर दिया है।

क्या आपको पता है कि आप Internet की मदद से महीने के लाखों रूपये कमा सकते हो?

Make Money Online एक बहुत ही आसान तरीका है, बस आपको सही जानकारी होनी चाहिए। अगर सही जानकारी नहीं है तो आप परेशान हो जाओगे और कभी-कभी तो पैसे भी खो सकते हो।

“How to Earn Money Online in India” करने के लिए लोग हमेशा कुछ अच्छा और सच्चा पोस्ट पढ़ना चाहते हैं। Online search करने पे उन्हें Content तो बहुत मिलता है, लेकिन सभी बेकार और फ़ालतू होते हैं। बहुत कम ही Legitimate (सच्चा) Online Earning तरीका बताता है।

यहाँ मैं जाएदे Details में बात नहीं करूंगा लेकिन जो भी करूंगा सभी Legitimate Make Money Online तरीका बताऊंगा जिससे आप बिना कोई Investment के महीने में लाखों रूपये Earn कर सकते हैं। आप क्या! सभी लोग, जो थोड़ी सी भी अगर मेहनत कर लें तो, घर की सोफे पे बैठ के अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

Best Ways How to Earn Money Online in India

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 सबसे प्रमाणित तरीके, जो आज अमािन यहाँ आपको बताने जा रहा हूँ।

YouTube

आज तो हर बेरोज़गार को रोजगार देने वाला एक Online Platform है, और यह है यूट्यूब।आज लोग अपना पैशन से लेके प्रोफेशन हर चीज़ YouTube पर ही करते हैं। अगर हम सिर्फ पैसे की बात करें तो, YouTube में बहुत पैसा है। अगर आपमें एक Successful YouTuber बनने की काबिलियत है तो फिर आप यूट्यूब पे अपना करियर बनाना शुरू कर दें।

और अधिक जानकारी के लिए निचे के पोस्ट को एक बार पढ़ें-

Blogging

YouTube के बाद Blogging ही एक ऐसा Online Platform है जहाँ आप थोड़ा सा मेहनत किये तो आप लाखों रूपये कमा सकते हो। आप Free Blogging और Paid Blogging दोनों में से कोई भी शुरू कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें: Free Blogging Vs Paid Blogging

इसे भी पढ़ें: Earn Money from blogging: Blogging से पैसे कमाने के तरीके

Affiliate Marketing

ये भी जल्दी से पैसा कमाने का बहुत ही आसान तरीका है। इसमें भी बहुत पैसा है। आपको इसमें कुछ ख़ास करना नहीं होता है, बस लिंक को Share करना होता है और जब कोई उस लिंक की मदद से कोई सामग्री (Products) खरीदता है, तो उस सामान के Sell होने पे आपको Commission मिलता है। Amazon, Flipkart जैसे ऐसे बहुत से E-Commerce हैं जो उसका सामन Sell करने पे Commission देती है।

इसे भी पढ़ें: Affiliate Marketing से Online Earning कैसे करें

Freelancing

Freelancing में आपको अपना Service Online Provide कराना पड़ता है। आप अपने घर से बैठ के USA में बैठे आदमी की Help कर सकते हो और वो आपको उस काम का अच्छा ख़ासा पैसे भी Pay करेगा।

ऐसे बहुत Websites हैं,जहाँ आप का काम कर सकते हो,जैसे- Freelancer.Com, UpWork इत्यादि।

Surveys

जितनी भी बड़ी-बड़ी Companies होती हैं वो अपने Products का Feedback अपने Customers से चाहती है। Feedback के लिए वो Online Surveys कराती है। उसके Survey को सही तरीके Honesty से Complete करने पे Company आपको कुछ Perks (Gifts,  Money) देती है। Surveys में उतना पैसा नहीं होता है, लेकिन फिर भी टाइमपास और New Information के लिए आप Free time Surveys में हिस्सा ले सकते हो।

उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट “How to Earn Money Online in India” आपको अच्छा लगा होगा और सिखने को कुछ न कुछ ज़रूर मिला होगा। अगर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करें।

धन्यवाद

इसे भी पढ़ें: Frapp App: How Students Earn Money

Leave a comment