Free Website Kaise Banaye
हेलो दोस्तों, कैसे हो आप लोग! उम्मीद करता हूँ अच्छे होगे। आज इस आर्टिकल में हम Free Website Making या Free Website Kaise Banaye के बारे में बात करेंगे।
Website Making की अगर बात करूँ या Free Website Banana के बारे अगर बात करूँ तो आज के दौर में यह कोई बड़ी बात नहीं है। आप बहुत ही आसान तरीके से Free Website बनाना सीख लोगे। यह बहुत ही आसान तरीका है। अगर आप सीखना चाहते हो तो इस Post को अच्छे से पढ़ें और अगर कहीं दिक्कत हो रही हो तो निचे Comment कर के पूछ सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करूंगा इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ें।
सबसे पहले जानकारी के लिए आपको बता दूं कि Website Making दो तरीके से किया जा सकता है-
- Paid Website (वह वेबसाइट जहाँ आप Hosting और Domain या सिर्फ Domain के लिए पैसे खर्च करते हो।)
- Free Website Making (जिसमे आपके पैसे खर्च नहीं होते हैं।)
- इसे भी पढ़ें: Free Blogging Vs Paid Blogging
Advantages of Website | वेबसाइट के लाभ
- आप लोगों से अपनी Knowledge Share कर सकते हो
- इसमें अपना करियर बना सकते हो
- अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो
- सबसे महत्वपूर्ण बात की आज एक Successful Business के लिए ब्लॉग या वेबसाइट बहुत ही ज़रूरी है
Domain
अब बात करते हैं कि Domain क्या होता है?
वेबसाइट बनाने के लिए Domain का होना बहुत ज़रूरी है। यह आपके वेबसाइट की पहचान होती है। उदाहरण के तौर पे जैसे की आपके घर का एक पता (Address) होता है, ठीक उसी तरह हर एक वेबसाइट का Domain एक पता (Address) की तरह काम करता है।
- allquizportal.blogspot.com
- allquizportal.blogspot.in
- learninhindi.in
ऊपर 3 वेबसाइट के नाम लिखे हुए हैं, जिसमे पहला 2 फ्री है, और तीसरा वाला जो की “.in” है वो फ्री नहीं है, उसके लिए आपको पैसे लगते हैं।
Hosting
बात करते हैं कि Hosting क्या होता है?
इसे आसान भाषा में समझें तो Hosting एक ऐसा सर्विस है जहाँ आप अपने Websites के सभी Files को Save करके रखते हो। जितने भी Hosting Providers या Hosting Company होते हैं वो आपको इंटरनेट कि दुनिआ में या Space में एक जगह देते हैं जहाँ आप अपने Websites के सभी Data को Save करके रखते हो।
अगर आप एक नया ब्लॉगर हो तो आप निचे इस कंपनी का होस्टिंग सर्विस खरीद सकते हो। यह सस्ता और और सबसे अच्छा है। लगभग हर एक ब्लॉगर Hostinger का होस्टिंग खरीदते हैं। बाकी किसी और का खरीदोगे तो कुछ ना कुछ दिक्कत आती है। इसका Customer Support भी बहुत अच्छा है।
अगर निचे वाले लिंक से आप खरीदते हो तो आपको 20% Extra छूट मिलेगा।
Note: निचे जो तरीका बताने जा रहा हूँ, उसमे आपको एक भी पैसा नहीं लगेगा (Domain, Hosting दोनों फ्री है)
Free Website Making in Hindi
OK दोस्तों अब बात करते हैं कि Free Website Kaise Banaye
जैसे कि आपको मैंने पहले ही कहा एक Website के लिए आपको Domain और Hosting की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन आपको Free Website Making में इन दोनों में से किसी को भी नहीं खरीद रहे होतो इसका मतलब यह हुआ कि आपको एक ऐसा Platform चाहिए जो आपको यह दोनों Free में दे दे।
वैसे तो ऐसे बहुत से Platforms हैं जो Free Website बनाने में मदद करता है, जैसे Wix, Blogger, WordPress, Tumblr इत्यादि। इन सभी Platforms में आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हो लेकिन आज मैं इस ब्लॉग पोस्ट में Blogger के बारे में बात करेंगे। Blogger में Free Website Kaise Banaye इसके बारे में Details में सीखेंगे।
Blogger में वेबसाइट बनाने के बहुत से फायदे हैं – जैसे की आप AdSense Ads दिखा सकते हो। एक चीज़ और की Blogger एक Google का Product है।
ठीक है तो अब हम बात करते हैं Free Website Making in Blogger या Google Par Free Website Kaise Banaye
Free Website in Blogger
Blogger में Free Website बनाने का पूरा तरीका –
आवश्यकताएँ (Requirements)
Blogger में ब्लॉग बनाने के लिए किन चीज़ों कि ज़रुरत पड़ेगी ? जाएदे कुछ चीज़ों कि ज़रुरत तो नहीं पड़ेगी लेकिन आपके पास यह कुछ चीज़ें होनी चाहिए –
- Laptop / Mobile / PC
- Internet Connection
- Gmail Account
ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के लिए क्या करना है?
- अपने Mobile/Laptop/PC के chrome या कोई सा भी Browser में जाएँ
- वहां Address Bar में “www.blogger.com” लिखें एक page Open होगा
- New Page के “CREATE YOUR BLOG” पे Click करें
- अब अपने Gmail वाले Account से Login हो जाएँ, अगर Gmail Account नहीं है तो एक नया बना लें
- इसके बाद आपसे यह ३ चीज़ पूछेगा या मांगेगा।
STEP-1
CREATE YOUR BLOG पे Click करने पे एक Pop Up Menu आएगा, जिसमे आपको कुछ Details मांगेगा।
सबसे पहले आपसे आपके Website/Blog का Title यानी नाम पुछेगा। नाम लिखने के बाद Next पे Click करें
STEP-2
Next करने के बाद अब आप से Website का Address पूछेगा। धयान रहे कि Address Available हो। Address लिखने के बाद Next पे Click करें।STEP- 3
फिर से Next करने के बाद Blogger Profile वाला Window आएगा। इसमें आपको अपना Display Name भरना होगा। यह नाम पब्लिक को दिखेगा, जब भी आप कोई पोस्ट लिखोगे या कहीं कुछ कमेंट करोगे। Display Name लिखने के बाद Finish पे Click करें।
- अब आपके पास एक नया Page (Dashboard) आएगा और New Post (+ Sign) पे Click कर के लिखना शुरू कर दें।
- आप View Blog करके अपना Free Website या Free Blogger देख सकते हैं।
- आप अपने Website या Blogger के Theme/Template/Design को Template में जा के Change कर सकते हैं। उकसे बारे आपको YouTube Channel पे बताया है।
Free Blogging के नुकसान | Demerits of Free Blogging
- Domain का नाम दिखने में बदसूरत लगता है
- बहुत ही लम्बा Domain का नाम होता है
- Search Engine उतना Value नहीं देता
- Ranking सही नहीं होती है
- Error 404 बहुत देखने को मिलते हैं
- Website design उतना खूबसूरत या आकर्षित नहीं होता है
- अपने मुताबिक जाएदे बदलाव नहीं कर सकते
Note: आप चाहो तो सिर्फ Domain खरीद के Blogger में अपना डोमेन जोड़ सकते हो। आपको Hosting की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
Note: आप चाहो तो सिर्फ Domain खरीद के Blogger में अपना डोमेन जोड़ सकते हो। आपको Hosting की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
और भी जानकारी जैसे – Make Money Online, Cryptocurrency, Website Making के लिए मेरे YouTube Channel को SUBSCRIBE कर सकते हो!!
अगर आप ईमानदारी और सच्चे मन से से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो थोड़ा सा पैसा खर्च करके WordPress में Blogging करें। और उससे भी बड़ी बात यह कि अगर बाद में इससे पैसे कमाना चाहते हो तो थोड़ा धैर्य रखना होगा।
अंग्रेजी में एक कहावत है – “Hard-work and Patience is the Key to Success”
अगर आपको यह पोस्ट Free Website Kaise Banaye पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कोई परेशानी हो रही हो तो निचे अपनी परेशानी को लिखें, उसका हल ज़रूर बताया जायेगा।
धन्यवाद
- इसे भी पढ़ें: 5 Websites to Sell photos Online
Aapne site ko kafi acchi se design kiya hai