समय के साथ साथ बदलाव ज़रूरी है। अब सिर्फ बड़े Screen वाला मोबाइल ही नहीं बल्कि कुछ अलग ही देखने वाला Mobile का जमाना आ गया है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ OPPO Foldable Phone के बारे में। OPPO दो नए Foldable Mobile पर काम कर रही है जो इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है
Foldable Phone की दुनिया में अभी तक एक ही Company जो बादशाह था और उसका नाम आपको पता होगा। अभी तक जितने भी Foldable Phones Market में आये थे उसमे सिर्फ एक ही company का नाम लिखा रहता था और वो है Samsung. Samsung ने हाल ही में अपना Samsung Z Fold4 और Samsung Galaxy Z Flip4 लांच किया था। लोगों को यह Mobile पसंद भी बहुत आया।
OPPO Foldable Phone
अब इस Foldable phones के Market में OPPO भी आ चूका है। आज इस article में मैं आपको OPPO का जल्द ही Release होने वाला OPPO Foldable Phone के बारे बताऊंगा। मैं आपको बताऊंगा कि OPPO अपना Fold Phone market में कब लांच करेगा।
वैसे आपको बता दूँ कि OPPO दो नए Foldable Mobile पर काम कर रही है जो इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। दोनों Foldable Phones के Features के बारे बात किया जाए तो थोड़ी जल्दबाजी होगी। Latest खबरों की मानें तो दोनों Foldable Flagship Phones को OPPO Find N Fold और OPPO Find N Flip के रूप में ब्रांडेड किए जाने की उम्मीद है। कुछ खबरों के अनुसार दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 Chipset द्वारा संचालित होंगे ।
OPPO Find N Fold
आपको बता दुं कि OPPO Find N कंपनी का पहला OPPO Foldable Phone है लेकिन यह अभी तक भारत में Launch नहीं किया गया है। अगर भारत में लांच करने कि अगर बात करून तो OPPO Find N Expected Launch Date 28th November 2022 है।
OPPO Find N Fold Specifications
बात करते हैं कुछ ख़ास Features के बारे।
OPPO Find N Display: इसके Display कि अगर बात करूँ तो इसमें 7.1 inch का Amoled 120 Hz के Refresh Rate के साथ देखने को मिलेगा।
RAM और Storage: ख़बरों कि मानें तो यह दो Variant में दिखेगा। एक 8 GB RAM और 256 GB Internal Memory के साथ दिखेगा तो दूसरे वैरिएंट में 12 GB RAM और 512 GB Memory मिलेगा।
Camera: इसमें 50 MP, 13 MP, 16 MP Back Camera के साथ Selfie के लिए 32 MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें और भी बहुत से Features हैं जैसे- HDR, Dual Flash, multi-directional PDAF, OIS, Telephoto, Ultra-wide
Battery: इसमें आपको 4500 mAh का Non-Removable बैटरी मिलेगा जो 70 min में Full Charge और 30 minutes में 55% charge हो जायेगा।
OPPO Find N Price in India
India में इसका क्या Price होगा या रखा जायेगा यह तो Launch होने के बाद ही पता चल पायेगा। लेकिन क्यूंकि यह China में पहले से Launch किया हुआ है तो मैं वहां का Price कि बात करूँ तो India में इसका दाम लगभग 1 लाख के आस पास होगा।
Expected Price: Rs. 99999
OPPO Find N Flip
यह phone अभी उतना न्यूज़ में नहीं है लेकिन यह अटकलें लगाई जा रही है कि यह भी OPPO Find N के साथ Launch होगा। इसका दाम सायद थोड़ा OPPO Find N से काम हो।
OPPO Find N Flip Specifications
इस Foldable Phone के कुछ Features के बारे
- Dispaly- 6.7 inch
- RAM- 8 GB
- Storage- 128 GB
- SIM- Single SIM
- Rear Camera- 50 MP + 8 MP
- Front Camera- 16 MP
- Battery- 4000 mAh
OPPO Find N Flip Price in India
Expected Price- Rs. 89900
Note- कृपया ध्यान दें कि यह जितने भी specifications दिए गए हैं इसका 100 प्रतिसत पुष्टि LearnInहिंदी नहीं करता है क्यूंकि यह Company का Data नहीं है। यह Data 3rd Party Source से लिया गया है।
OPPO Official Website- Link