Bitcoin क्या है? 2022 में यह Cryptocurrency खरीदें और अमीर बन जाएँ

Bitcoin क्या है | What is Bitcoin?

Bitcoin एक Cryptocurrency (Digital Currency) है। इसे वर्ष 2008 मे Santoshi Nakamoto नाम एक व्यक्ति या बहुत से व्यक्ति द्वारा मिलकर आविष्कार किया गया था। Santoshi Nakamoto कौन है, इसके बारे अभी तक किसी को भी नहीं पता है।

Bitcoin पहली बार वर्ष 2009 में इस्तेमाल मे आया था।

Bitcoin को और अच्छे से समझने के लिए पहले Cryptocurrency को समझना होगा। उसके बाद इससे जुड़े कुछ Important Terms को भी समझना होगा।

Cryptocurrency क्या है?

Cryptocurrency दो शब्दों से मिल कर बना है। Cryptography और Currency.

Cryptocurrency = Cryptography + Currency

Cryptography क्या है?

Cryptography एक ऐसा विधि या प्रक्रिया है जिसमे Simple Text को एक कठिन Text में बदला जाता है जो आप पढ़ या समझ नहीं सकते या फिर इसके एकदम विपरीत।

Cryptography एक ऐसा तकनीक है जिसमे Data को एक ख़ास तरीके से Store (जमा) और Transmit (कहीं भेजना) किया जाता है। और इसे वही पढ़ या समझ सकता है जिसे भेजा जा रहा हो।

जरूर पढ़ें – Online Earning के Best 4 Survey Sites – Earn करें Unlimited Paytm

Cryptocurrency की ख़ास बात यह है कि इसमें कोई तीसरा पक्ष (Central Governing Body जैसे RBI) सामिल नहीं होता है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप किसी को पैसे भेजते हो तो आपको बैंक पैसे के लेन-देन में मदद करता है, लकिन Cryptocurrency में ऐसा नहीं है। Cryptocurrency में जो पैसे भेज रहा है और जो पैसे ले रहा है, यह इन दोनों के बीच कि बात होती है।

उम्मीद करता हूँ कि Bitcoin Kya Hai और Cryptocurrency क्या है , आपको समझ में आ गया होगा।

इसके बहुत से Advantages भी हैं और कुछ Disadvantages भी हैं।

Cryptocurrency के  फायदे (Advantages of Cryptocurrency)

  • अतिरिक्त (Extra) Charges काम होते हैं
  • इसे एक देश से दूसरे देश आसानी से भेज सकते हो
  • लेन-देन बहुत ही Fast होता है

Cryptocurrency के नुक्सान (Disadvantage of Cryptocurrency)

  • एक बार पैसे जाने के बाद वापस नहीं होगा क्यूंकि जिस पते पे आप भेजोगे उसके बारे किसी को नहीं पता। इसीलिए अगर गलत जगह चला गया तो आप कुछ नहीं कर सकते हो।
  • कभी कभी गलत कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

Bitcoin कैसे काम करता है 

काम करने से मतलब है कि इसका Market में किस तकनीक कि मदद से Transaction होता है। Bitcoin जिस Crypto Technology (Blockchain) का इस्तेमाल करती है उसे समझना इतना आसान नहीं है। इसे समझने के लिए आपको Advanced Mathematics और Computer Science का ज्ञान होना ज़रूरी है। फिर भी इसे हम आसान भाषा में समझने कि कोशिश करते हैं।

जितने भी Bitcoin Transactions होते उन सभी का एक Pubic Account होता है जिसे Ledger कहा जाता है। और यह जो Digital Account है इसका एक-एक Copy हर एक उस कंप्यूटर में होता है जो Bitcoin Network का हिस्सा होता है।

Miners

जो इस Bitcoin Network पे काम करते हैं उन्हें Miners कहा जाता है, इनका काम होता है पैसे की लेन-देन को Verify करना।

यह Miners इस चीज़ की जाँच करते हैं कि अगर कोई आदमी किसी दूसरे आदमी को Bitcoin भेजता है तो भेजने वाले के पास उतने Bitcoins हैं कि नहीं। इस चीज़ कि जांच के लिए Miners को बहुत ही पेचीदा Mathematical Equations हल करना होता है। इस Maths को हल करने के लिए Miners को बहुत ही Superfast Computers की ज़रुरत पड़ती है। इसके लिए Miners को इनाम के तौर पे Bitcoin मिलता है।

Bitcoin आप Pay नहीं करते हो बल्कि वो खुद उसे Mine करते हैं, और इसलिए Miners कहलाते हैं 

इस में एक चीज़ आपको समझना होगा कि Bitcoin का Supply Market में लिमिटेड है यानी इसकी संख्या २१ मिलियन (21 million) है। और मार्किट में जो Bitcoin चलन में है, उसकी संख्या अभी 19 million के आस पास है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको Bitcoin के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो गयी होगी।

Bitcoin निवेश कैसे करें (How to Invest Bitcoin)

किसी भी Cryptocurrency में निवेश करने के लिए आपको एक Platform की ज़रुरत पड़ती है और मैं आज यहाँ पे आपको कुछ ऐसे ही Online Platforms के बारे बताऊंगा, जिसकी मदद से आप Bitcoin में या किसी भी Cryptocurrency में निवेश (Invest) कर सकते हो।

1. Coinswitch Kuber

Coinswitch Kuber एक Online Platform है जहाँ पे आप 100 से जाएदे Cryptocurrencies में invest कर सकते हो और Investment के लिए जाएदे पैसे की ज़रुरत भी नहीं पड़ती है। इसमें पैसे निवेश करने के लिए Minimum 100 रूपये ही चाहिए।

निचे दिए गए Link से आप Coinswitch Kuber का Android App Download कर सकते हैं. यहाँ से डाउनलोड करने पे आपको 50 रूपये का Bitcoin भी मिलेगा।

Coinswitch Kuber Cryptocurrencies Buy/Sell करने पे कोई Extra Charge* भी नहीं करता है।

Download CoinSwitch Kuber Android App

CoinSwitch Kuber के बारे Detail में किसी और पोस्ट में बात करेंगे।

2. WazirX

यह भी एक बहुत ही अच्छा Platform है, आप चाहो तो इसे भी डाउनलोड कर सकते हो। Cryptocurrencies Buy/Sell करने पे यह लगभग 2.5% Fees Charge करता है। यह पैसे Deposit/Withdraw करने पे भी 5.50 रूपये के आस पास लेता है।

WazirX की ख़ास बात यह है कि Unlike CoinSwitch Kuber इसमें Buying/Selling में अंतर नहीं होता है। यह इसीलिए है क्यूंकि WazirX आपसे पहले ही Charge ले लेती है।

WazirX में पहले यहाँ से Sign Up करें फिर App Download करें

Note: WazirX का Playstore में Rating बहुत अच्छा है।

TIPS: अगर आप थोड़े बहुत पैसे लगाना चाहते हो तो आप CoinSwitch Kuber का इस्तेमाल कर सकते हो।

3. CoinDCX

CoinDCX भी एक Free Platform है। यहाँ भी आप Invest कर सकते हो। CoinDCX में भी निवेश करने के लिए कम से कम 10 रूपये होने चाहिए।

इसका आप Android या iOS App डाउनलोड कर सकते हो।

CoinSwitch Kuber के Comparison में CoinDCX पे कम Cryptocurrencies मिलेंगे। लेकिन Buying/Selling का अंतर बहुत कम होता है।

CoinDCX का 2 App है। आप दोनों में से किसी में भी Sign Up कर सकते हो। लेकिन शुरू में आप इसका basic App का इस्तेमाल करें। निचे दिए गए Link से आप Download कर सकते हो

DOWNLOAD CoinDCX  Android App

4. Binance

Binance दुनया का सबसे बड़ा Cryptocurrency Exchange है । यह 2017 में वजूद में आया था। WazirX इसी का एक Subsidiary है।

यहाँ पे एक दिक्कत यह है कि यहाँ पैसे की Transactions Dollar में होती है। हो सकता है यह बहुत लोगों को थोड़ी दिक्कत करे। यहाँ पे आपको सभी Coins मिल जायेंगे। एक ख़ास चीज़ यह भी है कि इसका Graph बहुत अच्छा है।

शुरू में आप Graphs के बारे में उतना नहीं समझोगे लेकिन Graph का जानकारी Profit/Loss में बहुत काम आता है।

DOWNLOAD Binance Android App

2022 में कौनसा Cryptocurrency खरीदें 

मैं यहाँ पे आपको कुछ Idea दूंगा कि 2022 में आपको कौनसा Cryptocurrency खरीदना चाहिए।

वैसे तो सभी Coins अच्छे हैं लेकिन आप पैसे लगाने से पहले बस उस Coins का थोड़ा सा History, Work पढ़ लें। Market Capitalization देख लें। Coins का इस्तेमाल क्या है, उसे भी देख लें।

Bitcoin

Disclaimer: इसमें आपको लाभ या हानि दोनों हो सकता है। अगर आपको कोई नुक्सान होता है तो इसमें LearnINहिंदी कोई जिम्मेवारी नहीं लेता है। यह आपको सिर्फ जानकारी के लिए बताया जा रहा है।

मैं यह नहीं कहूंगा कि आप Bitcoin (BTC) और Ethereum (ETH) खरीद लो। यह दोनों तो पहले दो नंबर पे आते ही हैं। इसके अलावा आप कौन-कौन से खरीद सकते हो इसके बारे बतात हूँ।

2022 में यह Cryptocurrency खरीदें और अमीर बन जाएँ। मैं एक सुझाव यह दूंगा कि आप हमेशा Long Term का मत सोचें। ऐसा आपको बहुत बार हुआ होगा या होगा कि आप किसी को Long Term के लिए एक Price में ख़रीदा हो और वो Coin ऊपर भी गया हो, आपको अच्छा ख़ासा Gain भी दे रहा हो फिर उसका Price कम हो गया हो। इसीलिए हमेशा कुछ percentage Profit होने बाद पैसे निकाल लें, और फिर से लगाएं। आप Short Term Basis से भी सोच सकते हो।

यह कुछ Best 2022 Cryptocurrencies हैं जिसे आप देख सकते हो।

1. Polygon (MATIC)

Rank: 16

Matic Market Capital: Rs. 86593 Crore

Matic Highest Value: Rs. 230 (27/12/21)

Matic Lowest Value: Rs. 16  (1 Year back)

2. Solano (SOL)

किसी में पैसे लगाओ या नहीं लगाओ इसमें तो पक्का आप लगाओ। अगस्त महीने में इसके दाम मे अचानक उछाल देखा गया। अगस्त के शुरु में इसका दाम 2 हजार के आस पास था। अभी इसका दाम 15 हजार के आस पास है।

Rank: 07

Solano Market Capital: 334757 Crore

Solano Highest Value: Rs. 15192 (09/09/21)

Solano Lowest Value: Rs. 85.71  (1 Year back)

3. The Sandbox (SAND)

Rank: 38

The Sandbox Market Capital: Rs. 25569 crore

The Sandbox Highest Value: Rs. 669 (Last एक साल में)

The Sandbox Lowest Value: Rs. 11  (1 Year back)

4. Decentraland (MANA)

Rank: 31

Decentraland Market Capital: Rs. 35135 crore

Decentraland Highest Value: Rs. 469 (Last एक साल में )

Decentraland Lowest Value: Rs. 30.15 (1 Year back)

5. Avalanche (AVAX)

Rank: 10

Avalanche Market Cap: Rs. 153894 crore

Avalanche Highest Value: Rs. 12093 (Last एक साल में )

Avalanche Lowest Value: Rs. 760.35  (1 Year back)

6. Terra (LUNA)

Rank: 7

Luna Market Cap: Rs. 240188 crore

Chiliz Highest Value: Rs. 8247 (27/12/21)

Chiliz Lowest Value: Rs. 321  (1 Year back)

इन सभी Crypto Coins को आप देखते रहें। मैं यह नहीं कह रहा कि आप किसी और Coins में Money Invest नहीं करें, लेकिन इन Coins का Price हर दिन बहुत ऊपर निचे होता है। अगर आप हर दिन के Basis पे पैसे लगाते हो तो इससे अच्छा पैसा कमा सकते हो। Long Term Investment भी सोच सकते हो लेकिन मैं ज्यादे Long Term का नहीं सोचता सभी Coins के लिए। आप मेरे हिसाब से Long Term Investment के लिए Meta Coins में Invest कर सकते हो।

उम्मीद करता हूँ कि दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो जानकारी को आगे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें।

Leave a comment